बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु (P V Sindhu) ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 फ़ाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर आज इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. जिसके बाद इस मेडल को जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है. सिंधु के इस ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत आदि लोगों ने बधाई दी है.
बैडमिंटन खिलाडी पी.वी. सिंधु के इस ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विट कर बधाई दी है. राष्ट्रपति की तरफ से लिखा गया है कि BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए सिंधु को बधाई. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. यह भी पढ़े: बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं
BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए @pvsindhu1 को बधाई। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
बैडमिंटन कोर्ट पर आपके जादुई प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से लाखों लोग रोमांचित और प्रेरित होते हैं। विश्व चैम्पियन! भविष्य के सभी मुकाबलों के लिए मेरी शुभकामनाएँ — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 25, 2019
सिंधु की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “प्रतिभा की धनी पी.वी. सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है. बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई.”
The stupendously talented @Pvsindhu1 makes India proud again!
Congratulations to her for winning the Gold at the BWF World Championships. The passion and dedication with which she’s pursued badminton is inspiring.
PV Sindhu’s success will inspire generations of players.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2019
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि “बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर सिंधु ने इतिहास रच दिया है. भारत को सिंधु पर गर्व है. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई. सरकार ऐसे ही और चैम्पियन बनाने के लिए खिलाड़ियों को हर तरीके की सुविधाएं और सहायता देना जारी रखेगी.”
PV Sindhu creates history by becoming the first-ever Indian to claim gold in BWF World Badminton Championships! India is proud of @Pvsindhu1🇮🇳 My hearty congratulations! Govt will continue to provide best support & facilities to produce champions. #BWFWorldChampionships2019 pic.twitter.com/LxWzQirTXh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 25, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जीत पर दी बधाई:
Historical achievement by an exceptional player!
Congratulations to PV Sindhu for winning the first-ever gold medal for India in BWF World Badminton Championships.
Her historic win will inspire many young girls to actively participate in sports. @Pvsindhu1
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 25, 2019
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने पी.वी. सिंधु की जीत पर दी बधाई:
Congratulations for the 🥇, @Pvsindhu1! True masterclass! Well done! #BWFWorldChampionships2019 pic.twitter.com/OI5T74Gdgx
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) August 25, 2019
पी वी सिंधु की जीत पर सचिन तेंदुकर ने भी दी बधाई:
Amazing performance, @Pvsindhu1!
Congratulations on becoming the 1st ever 🇮🇳 to win the BWF World Championships!
You have made India proud, yet again.#BWFWorldChampionships2019 pic.twitter.com/sUYPsVlnLT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 25, 2019
बता दें कि वल्र्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज सिंधु ने ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से पराजित किया. यह मुकाबला 37 मिनट तक चला. इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है.