पीवी सिंधु बनीं बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत इन लोगों ने दी बधाई
राष्ट्रपति कोविंद, पीवी सिंधु व पीएम मोदी (Photo Credits PTI/Getty)

बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु (P V Sindhu) ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 फ़ाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर आज इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. जिसके बाद इस मेडल को जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है. सिंधु के इस  ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत आदि लोगों ने बधाई दी है.

बैडमिंटन खिलाडी पी.वी. सिंधु के इस ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विट कर बधाई दी है. राष्ट्रपति की तरफ से लिखा गया है कि BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए सिंधु को बधाई. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. यह भी पढ़े: बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

सिंधु की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “प्रतिभा की धनी पी.वी. सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है. बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई.”

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि “बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर सिंधु ने इतिहास रच दिया है. भारत को सिंधु पर गर्व है. मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई. सरकार ऐसे ही और चैम्पियन बनाने के लिए खिलाड़ियों को हर तरीके की सुविधाएं और सहायता देना जारी रखेगी.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जीत पर दी बधाई:

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने पी.वी. सिंधु की जीत पर दी बधाई:

पी वी सिंधु की जीत पर सचिन तेंदुकर ने भी दी बधाई:

बता दें कि वल्र्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज सिंधु ने ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से पराजित किया. यह मुकाबला 37 मिनट तक चला. इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है.