List of Multiple Olympic Medalists: ओलंपिक खेलों का 128 साल का इतिहास कई महान खिलाड़ियों की कहानियों से भरा है. इनमें से एक नाम ऐसा है जिसने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया है - माइकल फेल्प्स. आइए जानते हैं ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों के बारे में.
माइकल फेल्प्स: 28 मेडल (अमेरिकी तैराक)
अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 23 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक मिलाकर कुल 28 मेडल जीते हैं. 2000 से 2016 तक पांच ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेते हुए, फेल्प्स ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 8 स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था.
लारिसा लातेनीना: 18 मेडल (जिमनास्ट, सोवियत संघ)
लारिसा लातेनीना ने 1956 से 1964 के बीच तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और 9 स्वर्ण पदकों समेत कुल 18 मेडल जीते. उनका यह रिकॉर्ड 2012 तक कायम रहा, जिसे माइकल फेल्प्स ने तोड़ा. उन्होंने जिमनास्टिक्स की ऑल अराउंड, वॉल्ट और फ्लोर एक्सरसाइज श्रेणियों में लगातार पदक जीते और सोवियत टीम को तीन ओलंपिक खेलों में विजयी बनाया.
He alone has more Olympic Gold medals than 162 countries.
American swimmer Michael Phelps is the most-decorated Olympian of all time, with 28 medals, 23 of which are gold. He also was the first athlete to win 8 gold medals at a single Olympics. pic.twitter.com/S1MmgY9VV6
— Massimo (@Rainmaker1973) August 3, 2024
निकोलाय आंद्रियानोव: 15 मेडल (जिमनास्ट, सोवियत संघ)
निकोलाय आंद्रियानोव 1970 के दशक के सबसे प्रतिभाशाली जिमनास्ट माने जाते हैं. उन्होंने 1972 से 1980 के बीच हुए तीन ओलंपिक्स में 7 स्वर्ण समेत कुल 15 पदक जीते.
बोरिस शाकलिन: 13 मेडल (जिमनास्ट, सोवियत रूस)
बोरिस शाकलिन 1950-60 के दौर में चर्चित जिमनास्ट थे. उन्होंने तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और 7 स्वर्ण पदकों समेत कुल 13 मेडल जीते. उस दौर में वह होरिजोंटल बार और पोम्मल हॉर्स जैसे इवेंट में उम्दा प्रदर्शन कर रहे थे.
ताकाशी ओनो: 13 मेडल (जापानी जिमनास्ट)
जापानी जिमनास्ट ताकाशी ओनो ने 4 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और जिमनास्टिक्स की कई ओलंपिक स्पर्धाओं में 5 स्वर्ण समेत कुल 13 मेडल जीते. उनकी जीत ने जापान का नाम खेलों की दुनिया में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाई.
एदोआर्दो मांज्यारोत्ती: 13 पदक (तलवारबाज, इटली)
मांज्यारोत्ती, ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल तलवारबाजों में से एक हैं. 1936 से 1960 तक ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले मांज्यारोत्ती ने टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा, दोनों में 6 स्वर्ण समेत कुल 13 मेडल जीते.
शीतकालीन ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
मारित ब्योर्गेन: 15 मेडल (स्कीइर, नॉर्वे)
मारित ब्योर्गेन ने विंटर ओलंपिक्स में 8 स्वर्ण समेत कुल 15 मेडल जीते हैं. 2002 से 2028 तक शीतकालीन ओलंपिक खेलों में नॉर्वे का प्रतिनिधित्व करने वाली ब्योर्गेन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रॉस-कंट्री स्की खिलाड़ियों में गिना जाता है.
ओले आइनार ब्योर्नडालन: 13 मेडल (बायएथलॉन खिलाड़ी, नॉर्वे)
ओले आइनार ब्योर्नडालन ने 1994 से 2004 तक कुल 6 शीतकालीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और बायएथलॉन खेल में 8 स्वर्ण समेत कुल 13 पदक जीते. अपने जोरदार प्रदर्शन के लिए ब्योर्नडालन को 'किंग ऑफ बायएथलॉन' भी कहा जाता है.
ईरीन व्यूस्ट: 13 मेडल (स्पीड स्केटर, नीदरलैंड्स)
नीदरलैंड्स की ईरीन व्यूस्ट ने 2006 से 2022 तक 6 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और 6 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक मिलाकर कुल 13 मेडल जीते.
यूसेन बोल्ट: 8 गोल्ड (धावक, जमैका)
जमैका के धावक यूसेन बोल्ट ने बीजिंग 2008, लंदन 2012 और रियो ओलंपिक 2016 में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रिले स्पर्धाओं में कुल 8 स्वर्ण पदक जीते.
पावो नुर्मी: 9 गोल्ड (लंबी दूरी के धावक, फिनलैंड)
'फ्लाइंग फिन' के नाम से मशहूर पावो नुर्मी ने 1920-1928 के बीच तीन ओलंपिक खेलों में 9 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते.
कार्ल लुइस: 9 गोल्ड (धावक और लॉन्ग जंप खिलाड़ी, अमेरिका)
कार्ल लुइस ने 1984 से 1996 तक 4 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और 9 स्वर्ण पदक समेत कुल 10 पदक जीते.
सरेना विलियम्स: 4 गोल्ड (टेनिस खिलाड़ी, अमेरिका)
सरेना विलियम्स ने ओलंपिक टेनिस मुकाबलों में 4 स्वर्ण पदक हासिल किए, जिनमें से 3 डबल्स में उनकी बहन वीनस विलियम्स के साथ जीते.
सिमोन बाइल्स: 7 मेडल (जिमनास्ट, अमेरिका)
सिमोन बाइल्स ने रियो और टोक्यो ओलंपिक में 4 स्वर्ण समेत कुल 7 मेडल जीते और वर्तमान में पेरिस ओलंपिक के लिए भी तैयारी कर रही हैं.
इन खिलाड़ियों की कहानियां ओलंपिक के इतिहास में हमेशा अमर रहेंगी और नई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी.