Paris Olympic 2024: पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में 'ब्रेकिंग' का नया धमाका, जहां अमेरिका की लोगन एड्रा पर होगी नजर

इस इवेंट में यूएसए की 21 साल की ब्रेकडांसर लोगन एड्रा पर नजरें रहेंगी. उनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. वह माता-पिता के अलगाव के बाद डिप्रेशन से जूझती रहीं. यहां तक कि उन्होंने 15 साल की उम्र में आत्महत्या करने का प्रयास भी किया. हालांकि उन्होंने असफलताओं से उभरकर कड़ी मेहनत के दम पर अपने लिए एक मुकाम हासिल किया है.

पेरिस ओलिंपिक 2024 (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: ओलंपिक किसी खिलाड़ी और खेल के लिए वह शिखर प्रतियोगिता है, जिसमें गोल्ड मेडल जीतना सबका ख्वाब होता है. ओलंपिक में किसी नए खेल की एंट्री को लेकर हमेशा उत्सुकता होती है. इस बार पेरिस ओलंपिक में ब्रेकिंग को शामिल किया गया है. ब्रेकिंग एक शहरी डांस स्टाइल है, जिसका जन्म 1970 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. India In Olympics: ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक जीते हैं कुल इतने मेडल, यहां देखें सभी विजेताओं की पूरी लिस्ट

न्यूयॉर्क शहर में होने वाली पार्टियों से प्रेरित होकर हिप-हॉप कल्चर से जुड़ी यह शैली विकसित हुई. इस डांस में कलाबाजी वाले मुश्किल स्टेप्स, स्टाइलिश फुटवर्क और हवा में गोते खाना दर्शकों को बहुत लुभाता है. माना जा रहा है कि ओलंपिक में आने के बाद यह कला दुनिया में और लोकप्रियता बटोरेगी.

ब्रेकिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं पहली बार 1990 के दशक में आयोजित की गई थी, जिसने इसको आम जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय बना दिया. इवेंट में भाग लेने वाली लड़कियों को बी-गर्ल्स और लड़कों को बी-बॉयज कहा जाता है. इस समय भारत में भी डांस का ये स्टाइल अपनी जगह बना चुका है.

पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में होने वाली ब्रेकिंग प्रतियोगिता में दो इवेंट शामिल हैं - एक पुरुषों के लिए और एक महिलाओं के लिए. इस प्रतियोगिता में 16 बी-बॉयज और 16 बी-गर्ल्स सोलो बैटल में भाग लेंगे. प्रतिभागी डीजे संगीत के ताल पर अपने डांस स्टाइल का प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वे विंडमिल्स, 6-स्टेप और फ्रीज जैसे पावरफुल स्टेप्स का इस्तेमाल करेंगे. उनका लक्ष्य जजों के वोट हासिल करना और पहले ओलंपिक ब्रेकिंग मेडल को जीतना होगा.

इस इवेंट में यूएसए की 21 साल की ब्रेकडांसर लोगन एड्रा पर नजरें रहेंगी. उनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. वह माता-पिता के अलगाव के बाद डिप्रेशन से जूझती रहीं. यहां तक कि उन्होंने 15 साल की उम्र में आत्महत्या करने का प्रयास भी किया. हालांकि उन्होंने असफलताओं से उभरकर कड़ी मेहनत के दम पर अपने लिए एक मुकाम हासिल किया है. वह आज मेंटल हेल्थ की खुलकर वकालत करती हैं और एथलीटों के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की पैरवी करती हैं.

लोगन एड्रा ब्रेकिंग के अलावा कई तरह के डांस में निपुण हैं और जिमनास्टिक में भी काफी प्रतिभाशाली हैं। वह 2018 में अपने ब्रेकर्स ग्रुप के साथ एनबीसी वर्ल्ड ऑफ डांस वर्ल्ड चैंपियंस का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने 2021 में रेड बुल बीसी वन वर्ल्ड फाइनल में भी टॉप स्थान हासिल किया. वह विज्ञापन, टीवी, फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. लोगन 20 मई 2024 तक, 1492 अंकों के साथ ब्रेकिंग बी-गर्ल्स रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\