Operation 'White Ball: टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सिर्फ 3 ही मैच जीता पाकिस्तान

नई दिल्ली, 27 सितंबर : भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच रविवार को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताबी मैच खेला जाना है. पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत का पलड़ा बेहद मजबूत है. आइए, इसे विस्तार से जानते हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2007 से अब तक कुल 15 टी20 मैच खेली हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 11 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच जीते. इसके अलावा, एक टाई मुकाबला भी भारत के पक्ष में रहा.

दोनों देशों के बीच 14 सितंबर 2007 को पहली बार टी20 मैच खेला गया था. वर्ल्ड कप का यह मैच टाई हुआ, जिसे बॉल आउट में टीम इंडिया ने जीता. इसके बाद दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उतरे, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने 25 दिसंबर 2012 को पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की. हालांकि, इसके बाद उसे लगातार चार मुकाबले गंवाने पड़े. साल 2021 से 2022 के बीच दोनों टीमें चार टी20 मुकाबले खेलीं, जिसमें 2-2 से बराबरी रही. अगर पिछले चार टी20 मुकाबलों को देखें, तो भारत ने सभी अपने नाम किए हैं. इनमें पिछले दो मैच एशिया कप 2025 में ही खेले गए. यह भी पढ़ें : Vaibhav Suryavanshi New Youth ODI Record: भारत के वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के बाबर आज़म को पीछे छोड़कर बनाया नया यूथ ODI रिकॉर्ड; IND U19 बनाम AUS U19 तीसरे YODI 2025 मैच में हासिल किया कारनामा

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद 21 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 'ऑपरेशन व्हाइट बॉल' में 6 विकेट से हराया. टी20 इतिहास में पाकिस्तान की टीम भारत को सिर्फ दुबई और बेंगलुरु के मैदान पर ही हरा सकी है. भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है. टीम इंडिया ने एशिया कप के इस संस्करण में अब तक सभी 6 मैच अपने नाम किए हैं. इसमें एक मकाबला सुपर ओवर में जीता गया. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने 6 में से जिन 2 मुकाबलों को गंवाया, वो दोनों ही मैच भारत के खिलाफ खेले गए थे.