Nicholas Pooran Announces Retirement: सिर्फ 29 की उम्र में कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, निकोलस पूरन का चौंकाने वाला फैसला-फैंस रह गए हैरान

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर फैंस को चौंका दिया है. आईसीसी ने मंगलवार को उनके संन्यास की पुष्टि की. पूरन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश में बताया कि उन्होंने यह फैसला गहराई से सोचने के बाद लिया है.

निकोलस पूरन (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Nicholas Pooran Announces Retirement:  वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पूरन के अचानक लिए गए इस फैसले ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. आईसीसी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है. कुछ दिनों पहले ही साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की थी, जिसके बाद एक और मशहूर विकेटकीपर-बल्लेबाज का संन्यास क्रिकेट प्रेमियों को चौंका गया. 29 वर्षीय निकोलस पूरन ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने काफी सोचने और विचार-विमर्श करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है.

यह खेल जिससे हम प्यार करते हैं, उसने बहुत कुछ दिया है और देता रहेगा. मैरून जर्सी पहनना, एंथम के लिए खड़े होना, और हर बार मैदान पर उतरते समय अपना सब कुछ देना... इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि इसका मेरे लिए क्या मतलब है. टीम का कप्तान होना एक ऐसा सौभाग्य है, जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा." उन्होंने आगे लिखा, "फैंस के लिए- आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद. आपने मुश्किल पलों में मुझे संभाला और बेहतरीन जुनून के साथ अच्छे पलों का जश्न मनाया. अपने परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के लिए मैं कहना चाहूंगा कि मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद. आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे इन सब के जरिए आगे बढ़ाया." निकोलस पूरन ने 2014 के अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था, जिसके दो साल बाद उन्हें टी20आई फॉर्मेट में सीनियर टीम की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला.

इसके बाद 2018 में पूरन ने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया. शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को विश्व कप 2019 के लिए टीम में मौका मिला. साल 2021 में पूरन पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैरेबियन टीम के उप-कप्तान बने और साल 2022 में दोनों 'व्हाइट बॉल फॉर्मेट' में कप्तानी की बागडोर संभाली. निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 'व्हाइट बॉल क्रिकेट' ही खेला. उन्होंने 61 वनडे मुकाबलों में पूरन के नाम 39.66 की औसत के साथ 1983 रन हैं. इस दौरान पूरन ने तीन शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. 106 टी20आई मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 13 अर्धशतक की मदद से 2275 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनका औसत 26.14 रहा.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\