टीम इंडिया
(Photo Credits: Twitter/BCCI)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि वे तात्कालिक कोविड -19 टेस्ट में नेगेटिव पाए गए है, शमी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन कुछ दिन पहले ही कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद टीम से बाहर करके उनके जगह पर उमेश यादव को खेलाया गया था. शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है लेकिन 28 सितंबर को केरल में होने वाले पहले T20I में नहीं खेलेंगे. हालाँकि, जैसा कि वहकोविड -19 टेस्ट में नेगेटिव पाए गए है, तो हो सकता है कि दुसरे मुकाबले में भारतीय टीम में वापसी कर सकते है.
ट्वीट देखें:
Mohammad Shami Is Finally Covid Negative. His Covid Test Report. pic.twitter.com/9enmjKGnxW
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) September 28, 2022













QuickLY