Ind vs Aus, 1st Test 2020: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार ये 2 खिलाड़ी सीरीज में होंगे अहम
सुनील गावस्कर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 15 दिसंबर: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि वह भारत और आस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि पदार्पण के बाद से मयंक ने काफी सुधार दिखाया है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गावस्कर ने कहा, " मेरे लिए मयंक अग्रवाल को देखना अहम होगा क्योंकि दो साल पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी.

उन्होंने एक रास्ता दिखाया है. तब से भारत को अच्छी शुरूआत तो नहीं मिली है लेकिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने काफी बेहतरीन बैटिंग की है. उन्होंने ये दिखाया है कि नाथन लॉयन (Nathan Lyon) को कैसे टैकल किया जाए. कदमों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने लॉयन के खिलाफ सीधा शॉट खेला. उनके अंदर युवा ताजगी थी और तब से लेकर अब तक वो बेहतर ही हुए हैं."

यह भी पढ़े: कोहली एकदिवसीय में इस दशक के सबसे प्रभावशाली भारतीय खिलाड़ी : गावस्कर.

गावस्कर ने साथ ही कहा कि वह मार्नस लाबुशैन को आस्ट्रेलिया के लिए नंबर-तीन पर बल्लेबाजी करते हुए योगदन दे रहे हैं. उन्होंने कहा, " आस्ट्रेलिया की तरफ से मैं मार्नस लैबुशेन को देखना चाहुंगा. जब सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि लैबुशेन उन्हें खुद की याद दिलाते हैं तो ये ना केवल भारत बल्कि विश्व के गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं है. मैं उनको देखने के लिए उत्साहित हूं."