Sachin Tendulkar Test Positive For Coronavirus: कोरोना वायरस की चपेट में आये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, घर पर हुए क्वारंटाइन

भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ट्वीटर के जरिए दी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के माध्यम से कहा, कोरोना के लक्षणों को देखते हुए मैं घर पर ही टेस्ट किए. मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और इसके कुछ लक्षण दिखाई दिए. घर के बाकी के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉक्टर की सलाह पर मैंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर किया हूं. जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया मैं उन सभी का दिल से आभार प्रकट करता हूं.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. दिग्गज बल्लेबाज ने खुद इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी और बताया कि वे अपने घर में क्वारंटाइन हुए हैं. COVID-19 in Mumbai: मुंबई में तेज रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 5,513 नए केस

बता दें कि शनिवार की सुबह ट्विटर पर जानकारी देते हुए मास्टर ब्लास्टर ने लिखा, 'मैं लगातार टेस्ट करवा रहा, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है. घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं. मेरा और देश के अन्य लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद भी करना चाहता हूं.'

बता दें कि हाल ही मास्टर ब्लास्टर सचिन ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज दौरान कोरोना टेस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और अपनी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम को खिताब जिताया था. फाइनल मैच में श्रीलंका को हार का मुंह देखना पड़ा था.

सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकलौते क्रिकेटर है जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 15921 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 463 मैच खेलने वाले इस पूर्व क्रिकेटर के नाम 18426 रन हैं. तेंदुलकर ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं.

शुक्रवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के रिकॉर्ड 36,902 नए मामले पाए गए हैं और 112 लोगों की मौत हुई है और अगर ऐसा ही रहा तो मुंबई में भी बहुत ही जल्द दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. संक्रमण के हालात को देखते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे प्रदेश में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है.

Share Now

\