Khelo India Games 2023: खेलो इंडिया में महाराष्ट्र का जलवा, MP के सीएम चौहान ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में समग्र प्रदर्शन में महाराष्ट्र को प्रथम हासिल करने पर बधाई दी.
Khelo India Games 2023, भोपाल, 11 फरवरी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में समग्र प्रदर्शन में महाराष्ट्र को प्रथम हासिल करने पर बधाई दी. उन्होंने भारत में खेलों को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में विकास की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.
चौहान ने यहां 13 दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ “मैं आयोजन में समग्र खेलों में नंबर एक बनने के लिए महाराष्ट्र को बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. मैं दूसरे और तीसरे स्थान पर आने के लिए हरियाणा और मध्य प्रदेश को भी बधाई देता हूं.’’ चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश को खेलों की मेजबानी की अनुमति देने के लिए वह प्रधानमंत्री के आभारी हैं. AUS-W vs NZ-W, ICC Women's T20 WC 2023 Live Streaming Online: ICC महिला T20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ने खेलों में काफी प्रगति की है, केवल आठ महीने पहले हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया में राज्य की स्थिति आठ थी, जो अब तीसरे स्थान पर सुधर गई है. चौहान ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलो इंडिया को एक मील का पत्थर मानना चाहिए और एशिया और विश्व प्रतियोगिताओं और ओलंपिक में उत्कृष्टता हासिल करने का लक्ष्य रखना चाहिए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कॉरपोरेट घरानों से भारत में खेलों को आगे बढ़ाने और उन्हें बढ़ावा देने का आह्वान किया और खेलो इंडिया यूथ गेम के सफल आयोजन के लिए मध्यप्रदेश की सराहना की.
उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश ने योजनाबद्ध तरीके से खेलों का आयोजन बहुत अच्छी तरह से किया है." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया के साथ युवा और नवोदित खिलाड़ियों को खेलों में प्रदर्शन और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए एक मंच दिया है.
उन्होंने कहा कि ‘‘मोदी जी खेलों को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.’’ मंत्री ने कहा, "2014 में खेल बजट 960 करोड़ रुपये था जो बढ़कर लगभग 3300 करोड़ रुपये हो गया है." उन्होंने नवोदित खिलाड़ियों से कहा, ''अपनी जिम्मेदारी हम पर छोड़ कर अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन दें.''
उन्होंने कहा कि पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम में 12 रिकॉर्ड टूटे. ठाकुर ने कहा कि इस बार 12 खिलाड़ियों ने 25 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े हैं. समापन समारोह में केंद्रीय खेल, युवा कार्य एवं गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक, मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित और ओलिंपियन शूटिंग खिलाड़ी गगन नारंग भी उपस्थित थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)