लिवर कैंसर से जूझ रहे डिंको सिंह के लिए स्पाइसजेट बना मसीहा, इलाज के लिए मुफ्त में ले जाएगा दिल्ली
लिवर कैंसर से जूझ रहे एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह को स्पाइसजेट की एयर एम्बुलेंस से इम्फाल से दिल्ली लाया जाएगा ताकि उनके लिवर कैंसर का इलाज फिर से शुरू किया जा सके. पद्म पुरस्कार से सम्मानित इस बॉक्सर के लिए एयर एंबुलेंस सेवा निशुल्क प्रदान की जाएगी.
नई दिल्ली: लिवर कैंसर (Liver Cancer) से जूझ रहे एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंको सिंह (Dingko Singh) को स्पाइसजेट की एयर एम्बुलेंस से इम्फाल से दिल्ली लाया जाएगा ताकि उनके लिवर कैंसर का इलाज फिर से शुरू किया जा सके. पद्म पुरस्कार से सम्मानित इस बॉक्सर के लिए एयर एंबुलेंस सेवा निशुल्क प्रदान की जाएगी. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण डिंको की पूर्व निर्धारित रेडिएशन थेरेपी नहीं हो पाई थी.
बता दें कि अर्जुन और पद्म पुरस्कार विजेता डिंको लीवर के कैंसर से जूझ रहे हैं. मणिपुर के इस बैंटमवेट मुक्केबाज ने बैंकाक में 1998 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. सचेती ने कहा, 'उसकी हालत स्थिर है लेकिन हां, उसे रेडिएशन थेरेपी की जरूरत है. यह काफी महत्वपूर्ण है. उसे यहां लाना सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि पिछले कुछ समय से यहां के डाक्टर उसका इलाज कर रहे हैं और उसकी बीमारी के बारे में जानते हैं.'
यह भी पढ़ें- बीमार डिंको सिंह के लिये धन जुटा रहे हैं विजेंदर और मनोज
वहीं डिंको सिंह के इलाज के लिए बॉक्सर विजेंदर सिंह और मनोज कुमार ने धन जुटाने का ऐलान किया है. इन दोनों बॉक्सरों के अलावा देश के कुछ और बॉक्सर एवं कोच उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. विजेंदर सिंह का कहना है कि, 'हमारा एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसका नाम है 'हममें है दम'. मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा, 'हमने उनके बैंक खाते की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं.'