पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स हुए गली बॉय के फैन, सिद्धार्थ चतुर्वेदी से की ये स्पेशल डिमांड

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' को देखने के बाद ट्विटर पर इसे लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की है. इतना ही नहीं उन्होंने एम सी शेर उर्फ़ सिद्धान्त चतुर्वेदी से एक स्पेशल डिमांड भी की है.

जोंटी रोड्स, रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी (Photo Credits: Instagram)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) ने भारत में धूम मचाने के बाद विदेशों में भी काफी सफलता हासिल की. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने भी इस फिल्म को लेकर जमकर सराहना की है. जोंटी ने बताया कि हासिल में उन्होंने ये फिल्म देखी और उन्हें ये बेहद पसंद आई है. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म में एमसी शेर (MC Sher) का किरदार निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) से इसे लेकर एक स्पेशल डिमांड भी कर दी है.

जोंटी रोड्स ने ट्विटर पर लिखा, "पिछले साल एक इवेंट के दौरान जबसे सिद्धांत चतुर्वेदी से मिला हूं, मैं गली बॉय का साउंड ट्रैक सुन रहा हूं. आखिरकार भारत के सफर के दौरान अपनी एमिरेट फ्लाइट पर इस फिल्म को देखने का मौका मिला. सब टाइटल्स का शुक्रिया. फिल्म को देखकर मैं हंसा और रोया और साथ ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए."

ये भी पढ़ें: गली बॉय सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी आनेवाली फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ को लेकर उत्साहित

रोड्स के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सिद्धांत ने भी उनक धन्यवाद करते हुए लिखा, "जी हां !! मैं खुश हूं कि आपको ये पसंद आया है."

इसके बाद जोंटी रोड्स ने सिद्धांत को ट्वीट करते हुए कहा ,"क्योंकि अब मैं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए फील्डिंग कोच हूं, हमें एक एमसी शेर अपीयरंस की जरूरत पड़ सकती है."

आपको बता दें कि फिल्म 'गली बॉय' का निर्देशन जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने किया था और इसे ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी नोमिनेट किया गया था.

Share Now

\