Joe Root ने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के बारे में बात की
जो रुट (Photo Credits: Twitter)

दुबई, 11 जनवरी : मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट (Joe Root) ने खुलासा किया है कि वह क्यों अपने आदर्श भारत के लीजेंड सचिन तेंदुलकर को इतना महान मानते हैं. रुट डीपी विश्व आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस बात से बहुत प्रभावित हैं कि किस तरह सचिन अपने खेलने के दिनों में भारी दबाव का सामना करते थे.

उन्होंने आईएल टी20 के आधिकारिक प्रसारक जी नेटवर्क पर विशेष बातचीत में कहा, "इस समय कई अच्छे खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन सचिन को देखिये कि उन्होंने क्या हासिल किया है. वह किस तरह युवावस्था से इतने लम्बे समय तक ऊंचे स्तर पर खेले, वह काबिले तारीफ है." रुट ने कहा, "कई बार ऐसा भी समय था जब उन्होंने दबाव का सारा बोझ अपने कंधों पर झेला और ऐसा उन्होंने 20 साल से अधिक समय तक किया. इससे पता लगता है कि वह इतने समय तक भारतीय क्रिकेट के लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों थे." यह भी पढ़ें : ICC T20 Ranking 2023: आईसीसी ने जारी की टी20 रैंकिंग, सूर्यकुमार यादव 900 रेटिंग अंक तक पहुंचने वाले बने पहले भारतीय

उन्होंने कहा, "वह महान खिलाड़ी थे. मैं छोटा था और जिस तरह वह खेलते थे मैं उसकी प्रशंसा करता था. उन्होंने न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी अपना योगदान दिया." दुबई कैपिटल्स का वल्र्ड आईएलटी20 में शुक्रवार को अबु धाबी नाईट राइडर्स से मुकाबला होगा.