ISL: जमशेदपुर से हार के बाद ओडिशा एफसी के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर की जुबान फिसली, कहा- R*** करना होगा
ओडिशा एफसी के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर (Image Credit: Instagram)

हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता जा रहा है. ऐसे में टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. टॉप 4 में जगह बनाने के हर कोई जी-जान से जुटा हुआ है. ऐसे में कल ओड़िसा एफसी (Odisha FC) और जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) के बीच मैच हुआ. जिसे जमशेदपुर ने 1-0 से जीत लिया. इस हार के बाद ओडिशा एफसी की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है. उसके टॉप 4 में जाने के सभी रास्ते लगभग बंद हो गए हैं. इस मैच के बाद ओडिशा एफसी के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर (Head Coach Stuart Baxter) का जब इंटरव्यू लिया गया तो उनकी जुबान फिसलती दिखाई दी.

ब्रॉडकास्टर के साथ इंटरव्यू में स्टुअर्ट बॉक्सटर ने कहा कि 'मेरे किसी खिलाडी को रेप करना होगा या फिर उसे पेनाल्टी मिलनी है तो उसका ही रेप हो जाए.' उनके इस बयान के बाद अब हल्ला मच गया है. जिसके बाद क्लब ने कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर के बयान पर माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को वो अंदरूनी तौर पर निपटेंगे.

तो वहीं क्लब के मालिक रोहन शर्मा ने भी ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि वो इस मामले को कतई हलके में नहीं लेंगे.

आपको बता दे कि ओडिशा और जमशेदपुर का मुकाबला सोमवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम पर हुआ था.