Ishan Kishan Bihari Or Jharkhandi: ईशान किशन ने बिहारी या झारखंडी होने की विवाद पर मीडिया को दिया करारा जबाब

मेरा जन्म बिहार में हुआ. परवरिश भी वहीं हुई लेकिन झारखंड में बहुत क्रिकेट खेला हूं. यहीं से मुझे भारतीय टीम में जाने का मौका मिला. मुझे पसंद करने वाले लोग बिहार और झारखंड, दोनों राज्यों में हैं. दोनों ही राज्यों से प्यार है और फैंस का प्यार मिलता भी है. मेरा परिवार अब भी बिहार में रहता है. दोस्त दोनों जगहों पर हैं. ऐसे में मैं बिहारी हूं या झारखंडी? यह सवाल जरूरी नहीं है.

भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Photo Credit: BCCI)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के बाद सुपरस्टार बन गए हैं. उनकी चर्चा हार जगह हो गयी है. जिसके बाद सभी लोग उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. अपनी पहचान के वजह से सोशल मीडिया पर एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए है. घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपने फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने केरल के खिलाफ मैच में 195 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 132 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा वह सबसे ज्यादा चर्चित इस बात के लिए है कि वे एक बिहारी हैं या झारखंडी. यह भी पढ़ें: अपने टेस्ट करियर में चेतेश्वर पुजारा ने पहली बार किया ये काम, ठोका स्पेशल सेंचुरी

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन कुछ दिन पहले एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहा उन्होंने मीडिया से बात कर रहे थे तभी एक पत्रकार ने  उनसे सवाल किया कि ईशान को लेकर अक्सर फैंस के बीच बहस देखने को मिलती है कि वह बिहारी हैं या झारखंडी? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह देश के हैं और भारत के लिए खेलते हैं. उन्होंने कहा, 'बात रही बिहारी या झारखंडी होने की तो मुझे दोनों ही राज्यों से बहुत प्यार मिलता है.'

उन्होंने विस्तार से बताया कि मेरा जन्म बिहार में हुआ. परवरिश भी वहीं हुई लेकिन झारखंड में बहुत क्रिकेट खेला हूं. यहीं से मुझे भारतीय टीम में जाने का मौका मिला. मुझे पसंद करने वाले लोग बिहार और झारखंड, दोनों राज्यों में हैं. दोनों ही राज्यों से प्यार है और फैंस का प्यार मिलता भी है. मेरा परिवार अब भी बिहार में रहता है. दोस्त दोनों जगहों पर हैं. ऐसे में मैं बिहारी हूं या झारखंडी? यह सवाल जरूरी नहीं है.

 

Share Now

\