IPL Auction 2023: आईपीएल के ऑक्शन में कुछ ही दिन बचे है, इन ऑलराउंडर पर टिकी होगी निगाहें, लग सकती है बड़ी बोली

ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए इस बार दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. जिसमे आलराउंडर जिस पर सबकी निगाहें होंगी.

आईपीएल के ऑक्शन में ऑलराउंडर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोची (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया गया हैं. ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए इस बार दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. जिसमे आलराउंडर जिस पर सबकी निगाहें होंगी. यह भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में इन विदेशी दिग्गजों पर लग सकती हैं सबसे ज्यादा बोली, जानें लिस्ट में कौन कौन है शामिल

सिकंदर रजा 

जिम्बाब्वे के इस दिग्गज खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप में अपनी काबिलियत को दिखा चूका जिसके बाद सबकी नजर इन पर थी. अपने प्रदर्शन के बदौलत सबकी ध्यान अपने तरफ खीचा था. सिकंदर रजा का बेस प्राइस तो 50 लाख रुपए हैं लेकिन आईपीएल मिनी ऑक्शन में इनके लिए करोड़ों की बरसात सकती है.

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हमेशा से IPL का एक अहम हिस्सा रहे है, जिन्होंने कई टीमो के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है. इस बार ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा है. वह पिछले साल उन्होंने ऑक्शन में हिस्सा नहीं था. इस बार उन्होंने ऑक्शन ममे हिस्सा लेने का मन बना लिया है और एक बड़ी राशि बटोरने के लिए तैयार. शाकिब दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक है.

ओडियन स्मिथ

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का डिमांड हमेशा से आईपीएल में रहा है उनके आलराउंडर प्रदर्शन और बड़े बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते है. ओडियन स्मिथ की भी यही अंदाज उन्हें तूफानी ऑलराउंडर में गिनवाती है. वे लंबे छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं उनके अलावा 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी भी करते हैं. जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं.

 

सैम करन

इंग्लैंड के स्टार युवा आलराउंडर और टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले सैम करन पर कई फ्रेंचाइजियां बड़ा दाव खेल सकती है. दरअसल, सैम करन शानदार बॉलिंग के साथ-साथ अपनी बेहतरीन बैटिंग से भी विरोधी टीम पर हमला बोलते हैं. आईपीएल में अबतक सैम करन ने 32 मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 337 रन और 32 विकेट अपने नाम किए हैं.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ तय किया है. बेन स्टोक्स काफी अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. आईपीएल में आल राउंडर बेन स्टोक्स ने अबतक 43 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 920 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि वह आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं. इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती हैं.

Share Now

\