मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोची (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया गया हैं. इस बार आईपीएल की नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करन, केन विलियमसन जैसे कई विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में इस ऑक्शन में कुछ ऐसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं. सभी टीमें इन दिग्गजों के अपनी टीम में जगह देने के लिए लड़ेंगी.
आईपीएल में भाग लेने वाले सभी 10 टीमें 23 दिसंबर को ऑक्शन में बोली लगाती हुई नजर आएंगी. 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी आ गई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि इस बार मिनी ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों की बोली लग सकती है. इनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी. WTC Final 2023: जानें कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं टीम इंडिया, इतने मैच होंगे जीतने
इन दिग्गजों पर लग सकती हैं सबसे ज्यादा बोली
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ तय किया है. बेन स्टोक्स काफी अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. आईपीएल में आल राउंडर बेन स्टोक्स ने अबतक 43 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 920 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि वह आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं. इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती हैं.
सैम करन
इंग्लैं/www.latestly.com/elections/assembly-elections/" title="विधानसभा चुनाव" target="_blank">चुनाव