IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में दिखा गजब संयोग, छोटा भाई बना सबसे महंगा खिलाड़ी, बड़े भाई को नहीं मिला कोई खरीदार
सैम कुरेन के पिता केविन मैल्कम कुरेन 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा थे. जिस साल भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पहली बार अपने नाम किया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 11 वनडे मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 287 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिए थे. करियर के अंत में वे इंग्लैंड जा कर बस गए. जहां इंग्लैंड के नॉर्थम्पटन में 3 जून 1998 को सैम कुरेन का जन्म हुआ. केविन कुरेन एक जाने-माने क्रिकेट कोच हैं, वह नामीबिया, जिम्बाब्वे जैसी टीमों के कोच राह चुके है.
23 दिसम्बर (शनिवार) को आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में 10 टीमो ने मिल कर 167 करोड़ लुटाये जिसमे से 18.50 करोड़ इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने अकेले अपने नाम करके PBKS में शामिल हुए है. सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्डतोड़ कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया है. जिसके बाद सैम कर्रन आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. सैम कुरेन ने केएल राहुल को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कीमत तसिलने वाले खिलाड़ी बन गए है. केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन से पहले 17 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट किया था. यह भी पढ़ें: आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद अब ऐसी दिखती है सभी टीमें, यहां देखिए वो स्क्वाड, जिसके दम पर मैदान में होगी आईपीएल की जंग
इंग्लैंड के इस 24 वर्षीय ऑलराउंडर सैम कुरेन सबसे महंगी कीमत में बिके लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनके बड़े भाई टॉम कुरेन की किस्मत इतनी ख़राब रही की, उनको कोई खरीदार ही नहीं मिला. उनका बेस प्राइस महज 75 लाख रुपये होने के बावजूद कोई टीम उनके लिए कोई रूचि नहीं दिखाया. उनका अनसोल्ड रहना सबको चौका दिया, क्योकि छोटे भाई सबसे मांगे और बड़े भाई की कोई कीमत नहीं.
कर्रन परिवार का क्रिकेट से गहरा रिश्ता
सैम कुरेन के पिता केविन मैल्कम कुरेन 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा थे. जिस साल भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पहली बार अपने नाम किया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 11 वनडे मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 287 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिए थे. करियर के अंत में वे इंग्लैंड जा कर बस गए. जहां इंग्लैंड के नॉर्थम्पटन में 3 जून 1998 को सैम कुरेन का जन्म हुआ. केविन कुरेन एक जाने-माने क्रिकेट कोच हैं, वह नामीबिया, जिम्बाब्वे जैसी टीमों के कोच राह चुके है.