
IPL 2025: मैदान में शशांक सिंह पर भड़के श्रेयस अय्यर, फैंस ने दी प्रतिक्रिया अहमदाबाद पंजाब किंग्स ने रविवार को अहमदाबाद में खेले गए क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ पंजाब ने खिताबी मैच में अपनी जगह बना ली है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान शशांक सिंह पर भड़कते नजर आए. वायरल वीडियो में पंजाब के खिलाड़ी कप्तान को गले लगाने और जीत का जश्न मनाने आते दिख रहे हैं. जैसे ही शशांक जश्न में शामिल होने के लिए आगे बढ़े, श्रेयस अय्यर गुस्से में उन्हें कुछ कहते दिखे.
हालांकि, शशांक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप आगे बढ़ते रहे। कप्तान की इस नाराजगी की वजह यह थी कि शशांक निर्णायक पल में रन आउट हो गए थे, जिसमें काफी हद तक उनकी ही गलती नजर आ रही है. इस मुकाबले में शशांक सिर्फ दो ही रन बना सके. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस का कहना है कि रन आउट के वक्त ऐसा लगा, जैसे शशांक पार्क में जॉगिंग कर रहे हों. फैंस अय्यर के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं. इसके साथ ही फैंस ने शशांक को भविष्य में इसका ख्याल रखने की हिदायत दी है. शशांक 17वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. उस समय पंजाब किंग्स को जीत के लिए 21 गेंदों पर 35 रन चाहिए थे. ये भी पढ़े: SCO vs NEP ICC World Cup League Two 2025 Live Toss & Scorecard: नेपाल क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, स्कॉटलैंड को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और स्कोरकार्ड
हालांकि, 204 रनों का पीछा करते हुए पंजाब ने कई अहम योगदानों की बदौलत 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. जोश इंगलिस ने 21 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेलकर पंजाब की पारी को गति देने की कोशिश की, लेकिन टीम 72 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने नेहल वढेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की.
अय्यर ने नाबाद 87 रन बनाए, जबकि नेहल ने 48 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस तरह पंजाब ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर पांच विकेट की शानदार जीत के साथ अपने इतिहास में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. पंजाब किंग्स अब आरसीबी के साथ फाइनल खेलेगी. क्रिकेट फैंस को इस बार आईपीएल में एक नया चैंपियन मिलने जा रहा है.