INDW vs AUSW T20 Series 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला टी20 टीम की घोषणा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit : BCCI)

मुंबई, 2 दिसम्बर : भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ दिसंबर से डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है. आईसीसी के अनुसार, बाएं हाथ की अनकैप्ड गेंदबाज अंजलि सरवानी को टीम में नामित किया गया है, जिसका नेतृत्व भारत की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी.

टीम से पूजा वस्त्रकर बाहर है क्योंकि उन्हें चोट लग गई थी, जिसे देखते हुए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया, जबकि स्नेह राणा, डी हेमलता और किरण नवगिरे भी बाहर हैं, जो सभी एशिया कप का हिस्सा थीं, जिसे भारत ने जीता था. विकेटकीपर यास्तिका भाटिया एशिया कप का हिस्सा नहीं थीं, उन्होंने टीम में वापसी की है. भारत ने मुख्य टीम के साथ चार नेट गेंदबाजों को भी नामित किया है. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, पांच मैचों की सीरीज भारत और आस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण है. ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेलने से पहले दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दो मैच खेलेंगी. यह भी पढ़ें : Shoaib Akhtar on Pakistan Bowling Performance: शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर लताड़ा, कहा- इंग्लैंड के बल्लेबाजो का तबियत ख़राब थी तब इतना धोया, देखें Video

टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और हरलीन देओल.

नेट गेंदबाज - मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर.