Asian Games 2023 Medal On 2nd Oct: एशियन गेम्स में नौवें दिन इन खिलाड़ियों ने दिलाई भारत को मेडल, देखें लिस्ट
Asian Games 2023 medal tally (Photo credit: Twitter @19thAGOfficial)

हांगझोउ, दो अक्टूबर एशियाई खेलों में सोमवार को भारत के पदक जीतने वाले खिलाड़ी और टीम इस प्रकार रहे. यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स के क्रिकेट क्वार्टर-फ़ाइनल में नेपाल को पछाड़ने उतरेगी भारत टीम, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन

क्रम खिलाड़ी/टीम स्पर्धा पदक

1. ऐंसी सोजन महिला लंबी कूद रजत

2. एथलेटिक्स टीम चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले रजत

3. पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज रजत

4. प्रीति 3000 मीटर स्टीपलचेज कांस्य

5. महिला स्पीड स्केटिंग टीम 3000 मीटर रिले कांस्य

6. पुरुष स्पीड स्केटिंग टीम 3000 मीटर रिले कांस्य

7. सुतीर्था और अहिका मुखर्जी टेबल टेनिस महिला युगल कांस्य

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)