Indian Hockey Team Won Gold: एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी किया क्वालीफाई

हांगझोउ, 6 अक्टूबर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को पिछले चैंपियन जापान को 5-1 हराकर 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया और इसके साथ ही अगले साल के पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर किया.

भारत की ओर से मनप्रीत सिंह ने 25वें मिनट, हरमनप्रीत सिंह ने 32वें और 59वें मिनट, अमित रोहिदास ने 36वें मिनट और अभिषेक ने 48वें मिनट में गोल दागे. जापान के लिए एकमात्र गोल तनाका ने 51वें मिनट में किया. एशियन गेम्स में इससे पहले भारत के नाम 2018 में कांस्य पदक था.