IND vs SL 3rd T20 2023: राजकोट में श्रीलंका के पास इतिहास दोहराने का अच्छा मौका, क्या भारत के सामने कर पाएंगे कोलम्बो वाला कमाल

श्रीलंका ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत के खिलाफ सीरीज जीता था. लेकिन भारत पिछले साल फरवरी में ने उसका बदला लेते हुए हूए अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को 3-0 सेक्लीन स्वीप किया था लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, श्रीलंका के के पास भारत को पहली बार भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज में हराने का मौका भी है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा जनवरी 2020 में बाद किसी टीम ने भारत को टी20 सीरीज में नहीं हराया. श्रीलंका के पास ऐसा करने का मौका है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL 3rd T20 2023: 07 जनवरी (शनिवार) को IND बनाम SL तीसरा T20I मैच गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में भारतीय समयनुसार 07:00 PM से खेला जाएगा, जिसका टॉस 06:30 PM बजे किया जाएगा. श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है. भारत (IND) और श्रीलंका (SL) तीसरे और अंतिम निर्णायक और रोमांचक होने वाला है. नए साल के शुरू में टीम इंडिया के पास अपनी पहली  सीरीज जीतने का अच्छा मौका है. राजकोट का इतिहास भारत के पक्ष में है और फैंस को उम्मीद होगा की भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेगा. लेकिन मेहमान श्रीलंका के पास भी इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका है. इससे पहले उन्होंने ऐसा डेढ़ साल पहले कोलंबो में कर चुके है. लेकिन भारतीय सरजमीं पर दोहराना आसान नहीं होगा. यह भी पढ़ें: भारत और श्रीलंका के बीच निर्णायक मुकाबले से पहले जानें संभावित प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

गुरुवार को दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला टी20 मैच महज 2 रन से गंवाने के बाद 16 रन से मैच अपने नाम कर ली थी. श्रृंखला अभी बराबरी पर है और दोनों टीमें आखरी मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. दुसरे हाई स्कोरिंग मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 16 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

क्या भारत के सामने कर पाएंगे कोलम्बो वाला कमाल

जैसे की हम सब जानते है है कि दूसरा मुक़ाबला हरने के बाद अब सबकी नजरें राजकोट पर होगा क्योकि यह मुक़ाबला सीरीज का निर्णायक मुक़ाबला होगा. राजकोट में भारत ने 4 T20I खेले हैं, जिसमे से 3 जीते है और एक में हार मिली है. जिसके वजह से भारत की दावेदारी मजबूत लग रही है और श्रीलंका ने यहः एक भी मुक़ाबला नहीं खेली है. फिर भी श्रीलंका की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही टीम के खिलाफ ये कर पाना इतना आसान नहीं होने वाला. खास तौर पर डेढ़ साल पहले वाली सीरीज के नतीजे को देखते हुए श्रीलंका भी मजबूत नजर आती है.

राजकोट में श्रीलंका के पास इतिहास दोहराने का अच्छा मौका

श्रीलंका ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत के खिलाफ सीरीज जीता था. लेकिन भारत पिछले साल फरवरी में ने उसका बदला लेते हुए हूए अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को 3-0 सेक्लीन स्वीप किया था लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, श्रीलंका के के पास भारत को पहली बार भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज में हराने का मौका भी है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा जनवरी 2020 में  बाद किसी टीम ने भारत को टी20 सीरीज में नहीं हराया. श्रीलंका के पास ऐसा करने का मौका है.

Share Now

\