Ind vs SA, 3rd Test 2022: टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पहली पारी में किया पस्त, कोहली-बुमराह ने बनाए ये रेकॉर्ड

न्यूलैंड्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को अपने नाम एक और रिकॉर्ड करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे कर लिए.

(Photo Credits: PTI)

केपटाउन, 12 जनवरी : न्यूलैंड्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को अपने नाम एक और रिकॉर्ड करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे कर लिए. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में टेम्बा बावुमा का शानदार कैच लेकर यह मुकाम हासिल किया. इसके साथ, कोहली खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 100 या अधिक कैच लेने वाले छठे भारतीय बन गए. भारत के कप्तान ने अपने 99वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.

राहुल द्रविड़ (163 मैचों में 209 कैच), वीवीएस लक्ष्मण (134 मैचों में 135 कैच), सचिन तेंदुलकर (200 मैचों में 115 कैच), सुनील गावस्कर (125 मैचों में 108 कैच), मोहम्मद अजहरुद्दीन ने (99 मैचों में 105 कैच) और इसके बाद विराट कोहली (99 मैचों में 100 कैच) भारतीय क्रिकेटरों इस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं. यह भी पढ़ें : IND vs SA 3rd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 57/2, दक्षिण अफ्रीका पर 70 रनों की बढ़त

इस बीच, जसप्रीत बुमराह ने सातवीं बार पांच विकेट हासिल किया. इसके साथ ही वह कपिल देव और इरफान पठान के बाद 27 टेस्ट में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. इसके अलावा, हरभजन सिंह (2010/11 में 7/120), एस श्रीसंत (2010/11 में 5/114) और अब बुमराह (2021/22 में 5/42) भारत के लिए तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने केपटाउन में पांच विकेट लिए हैं.

Share Now

\