Ind vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सातवां शतक पूरा कर लिया है. शर्मा फिलहाल 130 गेंद में 14 चौके एवं दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैदान में उनके साथ टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 51 गेंद में 25 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. टीम का स्कोर 41.3 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन है.
बात करें रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो खबर लिखे जानें तक उन्होंने देश के लिए 36 टेस्ट मैच खेलते हुए 60 पारियों में 2388 रन बना लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा के नाम अब सात शतक दर्ज हो गए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है. बल्लेबाजी के अलावा शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट की 16 पारियों में गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए हैं.
💯 for HITMAN @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/QMkmVi6hqw
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
यह भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बोलबाला, शीर्ष 2 स्थानों पर कायम
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 224 वनडे मैच खेलते हुए 217 पारियों में 49.3 की एवरेज से 9115 रन बनाए हैं. वनडे में शर्मा के नाम 29 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज है. इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने 108 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 100 पारियों में 32.6 की एवरेज से 2773 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम चार शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है.