IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ, रोमांचक मुकाबले में मेजबान को 3 विकेट से रौंदा; सीरीज पर किया कब्जा
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

ढाका, 25 दिसंबर : रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 71 रनों की शानदार नाबाद साझेदारी की बदौलत शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया. चौथे दिन, भारत को जीत के लिए छह विकेट रहते हुए 100 रन चाहिए थे. लेकिन शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने पहले घंटे में तीन विकेट लेकर भारत को 74/7 पर लाकर परेशानी में डाल दिया. पिच स्पिनरों को बड़ी सहायता दे रही थी, जिससे भारत के लिए बैटिंग करना कठिन हो गया.

लेकिन अश्विन और अय्यर, भारत की अंतिम-मान्यता प्राप्त बल्लेबाजी जोड़ी, ने ठोस बचाव किया और फिर अंत में मेहमान टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली. अश्विन 42 और अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में पहली बार बिके ये दिग्गज प्लेयर, यहां देखें इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल

संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश ने 73.5 ओवर में 227 और 70.2 ओवर में 231 रन. भारत 86.3 ओवर में 314 और 47 ओवर में 145/7 (रविचंद्रन अश्विन 42 नाबाद, अक्षर पटेल 34; मेहदी हसन मिराज 5/63, शाकिब अल हसन 2/50. भारत ने टेस्ट मैच तीन विकेट से जीत ली.