IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम में किया गया शामिल
भारतीय टीम ने बुधवार को यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, टीम में दो बदलाव किए गए हैं, केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह शुभमन गिल और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है.
इंदौर, 1 मार्च : भारतीय टीम ने बुधवार को यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, टीम में दो बदलाव किए गए हैं, केएल राहुल और मोहम्मद शमी की जगह शुभमन गिल और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, खिलाड़ियों को अपनी योजना पर अधिक समय तक टिके रहने की जरूरत है, जहां हमने दिल्ली में दूसरी पारी में गलती दोहराईं उम्मीद करेंगे वह गलती दोबारा नहीं होगी. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. पैट कमिंस और डेविड वार्नर की जगह मिच स्टार्क और कैमरून ग्रीन टीम में शामिल किए गए हैं. यह भी पढ़ें : IND vs AUS 3rd Test Day 1 Live Score Updates: टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, नाथन लियोन ने रविंद्र जडेजा को बनाया अपना शिकार
प्लेइंग इलेवन :
भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुसेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्न्मैन.