01 मार्च 2023 (बुधवार) को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में भारतीय समयनुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से इंदौर में शुरू होने जा रहा है. भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया के जीतने की प्रबल संभावना है. भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगा. आइये, इस मुकाबले से पहले इसके स्ट्रीमिंग सम्बंधित सभी जानकारियां जानते है. यह भी पढ़ें: कप्तान के साथ ओपनिंग करने उतर सकते है शुभमन गिल, जानें इंदौर टेस्ट में केएल राहुल को कहां मिल सकता है जगह? देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया के पिछले चार भारत दौरों पर नजर डाली जाए तो उसका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा. बीते 14 सालों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर 14 टेस्ट मैच खेले. जिनमें कंगारू टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई. साल 2016-17 में इंडिया टूर पर उसे पुणे टेस्ट में जीत मिली थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से हराया था. 2008-9 से लेकर 2016-17 के बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय सरजमीं पर अब तक लगातार चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है. मौजूदा सीरीज में भी भारत 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुका है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा? ( दिनांक, समय और स्थान)
01 मार्च 2023 (बुधवार) को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में भारतीय समयनुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
टीवी पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट का सीधा प्रसारण कहां देखें?
भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए ऑफिसियल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क हैं जो IND बनाम AUS तीसरे टेस्ट का सीधा प्रसारण प्रदान करेंगे. प्रशंसक सीधा प्रसारण देखने के लिए सीधा प्रसारण देखने के लिए प्रशंसक Star Sports 1/HD, Star Sports 2/HD और Star Sports 1 Hindi/HD पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर सीधा प्रसारण देख सकते है. क्षेत्रीय भाषा की कमेंट्री के साथ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का भी आनंद ले सकते हैं. इस बीच, डीडी स्पोर्ट्स डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी प्लेटफार्मों पर खेल का सीधा प्रसारण प्रदान कर सकता है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 2023 का मुफ्त ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे प्राप्त करें?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. जिसका आप सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+ Hotstar App या वेबसाइट पर IND बनाम AUS 1st टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.