Ind vs Aus 3rd Test Likely Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से इंदौर में शुरू होने जा रहा है. भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया के जीतने की प्रबल संभावना है. भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगा. कप्तान रोहित शर्मा इस अहम मैच के लिए प्लेइंग XI में बदलाव कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: केएस भरत ने कहा, रोहित ने डीआरएस कॉल पर अपने विचार व्यक्त करने की दी सलाह
इसका मतलब यह है कि कोच राहुल द्रविड़ को लगता है कि टीम के साथ कड़ा अभ्यास करने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल टीम में राहुल की जगह लेने के लिए बेहतर हैं. लेकिन भले ही भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हो, लेकिन बल्लेबाजी बहुत अच्छी नहीं रही है, भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है जिसके कारण गिल शायद राहुल की जगह टीम में अपनी जगह पाए.
पुजारा, कोहली और अय्यर के साथ अधिक जिम्मेदारी लेने के साथ मध्य क्रम वही रहेगा. रवींद्र जडेजा 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और केएस भरत को भी मौका दिए जाने की संभावना कम है, क्योकि इन्होने भी अभी तक टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है. उम्मीद किया जा रहा है कि केएल राहुल को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलाया जा सकता है.
टीम इंडिया अपनी गेंदबाजी टीम में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है, हालांकि आर अश्विन और अक्षर पटेल दोनों ही अच्छा काम कर रहे हैं और बल्ले से भी मददगार रहे हैं. इस बीच, स्पिनरों के लिए मददगार पिचों पर शमी और सिराज कई मैचों में सफल रहे हैं.
Ind Likely Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत/ केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षऱ पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
Aus Likely Playing XI: मैट रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन