IND vs AUS 2nd Test: भारत के खिलाफ टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

(Photo Credit : Twitter/IANS)

नई दिल्ली, 17 फरवरी : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच शुक्रवार से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 132 रनों से जीत लिया था. यह मैच नागपुर में खेला गया था.

वहीं, दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं. रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को जगह मिली है, वहीं मैथ्यू डेब्यू करेंगे. यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live Score Updates: दूसरे टेस्ट में इन बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

प्लेइंग इलेवन :

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लास्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स के (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्न्मैन.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Share Now

संबंधित खबरें

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

IND Likely Squad For T20I, ODI Series vs ENG 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में होगी टीम इंडिया की परीक्षा, इन दिग्गजों की होगी स्क्वाड में धमाकेदार वापसी

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

Jasprit Bumrah injury Updates: जसप्रीत बुमराह की चोट बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता! इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर रहने की संभावना, चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी पर रहेगी नजर

\