ICC Women's T20 World Cup 2024: हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी, महिलाओं के टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित

हरमनप्रीत कौर यूएई में होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है.

हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 27 अगस्त : हरमनप्रीत कौर यूएई में होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है. महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल में यास्तिका भाटिया और श्रेयंका पाटिल की वापसी हुई है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम के अलावा तीन खिलाड़ी ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर यूएई जाएंगी. इन खिलाड़ियों में उमा छेत्री, तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर का नाम शामिल है. यह भी पढ़ें : India Squad For ICC Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह; देखें स्क्वाड

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और संजना सजीवन.

बता दें, राधा यादव, संजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल की विश्व कप खेलने की संभावना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी. टूर्नामेंट का नौवां संस्करण यूएई के दुबई और शारजाह में 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा. भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है.

Share Now

\