![ICC Women's Player of the Month: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर Ashleigh Gardner बनी दिसंबर 2022 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ ICC Women's Player of the Month: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर Ashleigh Gardner बनी दिसंबर 2022 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/12/22-1-1-380x214.jpg)
ऑलराउंडर एशले गार्डनर ( Photo Credit: Instagram)
ऑस्ट्रेलिया की स्टार और नंबर 1 ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने दिसंबर 2022 के लिए महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा गया है. गार्डनर ने पिछले महीने भारत के खिलाफ श्रृंखला के में शानदार प्रदर्शन के आधार पर मासिक पुरस्कार के लिए इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी चार्ली डीन और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स को पीछे छोड़ी है. 25 वर्षीय महिला खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ पांच T20 मैचों की श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लिए, जबकि सात छक्कों के साथ 50 से अधिक की औसत से 115 रन भी बनाई थी.
ट्वीट देखें :
Stunning with both bat and ball 👌
A world-class all-rounder has won the ICC Women's Player of the Month Award for December 2022 👏
More 👇
— ICC (@ICC) January 10, 2023