ICC Test Championship 2021: इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलग अंदाज में नजर आए किंग कोहली, प्रैक्टिस को लेकर कहा ये
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और बेबी वामिका (Photo Credits: Yogen Shah)

मुंबई, 2 जून:  भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले इंग्लैंड (England) में अभ्यास की कमी चिंता की बात नहीं है. डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले से पहले जहां भारतीय टीम को अभ्यास करने के ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पर न्यूजीलैंड को फायदे की बात से भी इंकार किया. यह भी पढ़ें: ICC World Test Championship Final 2021: टीम इंडिया के लिए ये 3 किवी तेज गेंदबाज हैं खतरा, वाइट बॉल में जमकर मचाया है कहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम गुरुवार तड़के इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जहां उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोहली ने प्रेस वार्ता में कहा, "इससे पहले भी हम कई बार मुकाबले के तीन दिन पहले पहुंचे हैं और हमने सीरीज में अच्छा किया है. यह बस दिमाग की बात है. यह पहली बार नहीं है जब हम इंग्लैंड में खेल रहे हैं, हम वहां के वातावरण को अच्छे से जानते हैं. हमें चार अभ्यास सत्र से भी कोई दिक्कत नहीं है."

उन्होंने कहा, "अगर आप वातावरण में ढल भी जाएं और सही दिमाग से फील्ड तय नहीं कर पाए तो पहली गेंद से दिक्कत होगी और विकेट लेना कठिन हो जाएगा. हमें भरोसा है कि हम एक टीम के रूप में अच्छा करेंगे. हम सभी इंग्लैंड में इससे पहले भी खेल चुके हैं और सभी को यहां खेलने का अनुभव है."

यह पूछे जाने पर कि क्या वातावरण न्यूजीलैंड के लिए फायदेमंद होगा. इस पर कोहली ने कहा, "न्यूजीलैंड के लिए स्थितियां उतनी ही प्रबल हैं जितनी हमारे लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का वातावरण ऑस्ट्रेलिया को फायदा देता है लेकिन हमने उन्हें वहां दो बार हराया."

कप्तान ने कहा, "अगर आप इस सोच के साथ फ्लाइट पकड़ रहे हैं कि न्यूजीलैंड को फायदा होगा तो फिर वहां जाने का कोई फायदा नहीं है. हम यह सोच कर फ्लाइट पकड़ रहे हैं कि दोनों टीमें बराबरी पर है और जो टीम हर सत्र में बेहतर करेगी वो इस मुकाबले को जीतेगी."

कोहली ने कहा, "हम दबाव में नहीं आना चाहते हैं. अगर आप 2017 चैंपियंस ट्राफी और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बारे में सोचेंगे तो प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. हम बिना किसी दबाव के फाइनल मैच का आनंद लेना चाहते हैं."