Men's Hockey World Cup 2018: आज से शुरू हो रहा है हॉकी का महाकुंभ, देखें टीम इंडिया का शेड्यूल
बुधवार 28 नवंबर से हॉकी वर्ल्ड कप के 14वें संस्करण का आगाज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हो रही है. भारतीय टीम ग्रुप सी में बेल्जियम, कनाडा और साउथ अफ्रीका के साथ है.
Men's Hockey World Cup 2018: बुधवार 28 नवंबर से हॉकी वर्ल्ड कप के 14वें संस्करण का आगाज ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर में हो रही है. भारतीय टीम ग्रुप सी में बेल्जियम, कनाडा और साउथ अफ्रीका के साथ है. भारतीय टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौपी गई है, वहीं भारतीय टीम के उपकप्तान चिंगलेनसाना सिंह को बनाया गया है. भारत इस टूर्नामेंट का आगाज 28 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से कर रही है. हम आपको बता दें कि भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 1975 में इस खिताब को अपने नाम किया है. भारतीय टीम इस बार अपने मेजबानी में इस खिताब पर कब्जा जमाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी.
भारत के मैचों का शेड्यूल:
- 28 नवंबर 2018, शाम 7 बजे-
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (पूल सी)
- 2 दिसंबर 2018, शाम 7 बजे-
भारत बनाम बेल्जियम (पूल सी)
- 8 दिसंबर 2018, शाम 7 बजे-
कनाडा बनाम भारत (पूल सी)
क्रॉस ओवर-
- 10 दिसंबर 2018
शाम 4 बजकर 45 मिनट
पूल ए (2nd) बनाम पूल बी (3rd) (25)
शाम 7 बजे
पूल बी (2nd) बनाम पूल ए (3rd) (26)
- 11 दिसंबर 2018
शाम 4 बजकर 45 मिनट
पूल सी (2nd) बनाम पूल डी (3rd) (27)
शाम 7 बजे
शाम 4 बजकर 45 मिनट
पूल डी (2nd) बनाम पूल सी (3rd) (28)
क्वॉर्टर फाइनल-
12 दिंसबर, 2018
शाम 4 बजकर 45 मिनट
पूल ए (1st) बनाम विनर 26 (29)
शाम 7 बजे
पूल बी (1st) बनाम विनर 25 (30)
13 दिसंबर, 2018
शाम 4 बजकर 45 मिनट
पूल सी (1st) बनाम विनर 28 (31)
शाम 7 बजे
पूल डी (1st) बनाम विनर 27 (32)
15 दिसंबर, 2018 सेमीफाइनल-
शाम 4 बजकर 45 मिनट
विनर 29 बनाम विनर 32
शाम 7 बजे
विनर 30 बनाम विनर 31
16 दिसंबर 2018 ब्रॉन्ज मेडल-
शाम 4 बजकर 45 मिनट
पराजित टीम (33) बनाम पराजित (34)
शाम 7 बजे फाइनल-
विनर 33 बनाम विनर 34