भारतीय लीजेंड मेजर Dhyan Chand के बेटे और हॉकी के पूर्व खिलाड़ी Ashok Kumar की आर्थिक स्थिति खराब, सुनें दिल को पिघला देने वाला उनका गीत
हॉकी के जादूगर कहे जानें वाले भारतीय लीजेंड मेजर ध्यानचंद के बेटे एवं देश के पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी अशोक कुमार की आर्थिक स्थिति इन दिनों सही नहीं है. ट्विटर पर शुक्रवार यानि आज प्रवेश जैन नाम के एक यूजर्स ने अशोक कुमार का एक वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'बीते कल हॉकी के लीजेंड खिलाड़ी और महान गायक अशोक कुमार मेरे ऑफिस में आएं.
नई दिल्ली: हॉकी (Hockey) के जादूगर कहे जानें वाले भारतीय लीजेंड मेजर ध्यानचंद (Dhyan Chand) के बेटे एवं देश के पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार (Ashok Kumar) की आर्थिक स्थिति इन दिनों सही नहीं है. ट्विटर पर शुक्रवार यानि आज प्रवेश जैन (Pravesh Jain) नाम के एक यूजर्स ने अशोक कुमार का एक वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'बीते कल हॉकी के लीजेंड खिलाड़ी और महान गायक अशोक कुमार मेरे ऑफिस में आएं. वह मेरे अच्छे दोस्त और स्वर्गीय ध्यानचंद के बेटे हैं. अपने समय के विश्वस्तरीय हॉकी खिलाड़ी रहे अशोक कुमार के पास जीवन यापन करने के लिए कुछ नहीं है. मौजूदा समय में उनके पास कोई पेंशन और आय का स्रोत नहीं है.'
ट्विटर पर शेयर किए गए प्रवेश जैन द्वारा इस वीडियो में अशोक कुमार देश के प्रतिष्ठित गायक मुकेश (Mukesh) का गीत, 'कहीं दूर जब दिन ढल जाये' को गाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें हाल ही में ध्यानचंद के 115वें जन्मदिन पर अशोक कुमार ने अपने पिताजी के बारे में कुछ नई बातें बताई थीं. अशोक ने उस दौरान कहा कि, 'उन्होंने (ध्यानचंद) मुझे और मेरे बड़े भाई को हॉकी खेलने से रोक दिया था. हमें बाद में अहसास हुआ कि इसका कारण उनकी इस खेल में वित्तीय प्रोत्साहन की कमी को लेकर चिंता थी.'
यह भी पढ़ें- Major Dhyan Chand 115th Birth Anniversary: मेजर ध्यानचंद के 115वें जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें
अशोक कुमार अपने पिता मेजर ध्यानचंद की तरह ही हॉकी के लीजेंड रह चुके हैं. उन्होंने साल 1975 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) में विजयी गोल किया था. यह मैच मलेशिया (Malaysia) की राजधानी कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) में आयोजित किया गया था.