Hardik Pandya Milestone: दूसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते अनोखा रिकॉर्ड; लेने होंगे 3 विकेट

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मुकाबलों की टी20I सीरीज (T20I Series) खेली जा रही है. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 6 अगस्त को खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (West Indies) ने 4 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. Asian Champions Trophy 2023: भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन का बयान, कहा-परफेक्ट फिनिशिंग’ से ज्यादा दूर नहीं हैं

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. हार्दिक ने 88 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 77 पारियों में अब तक 26.44 की औसत और 8.12 की इकॉनमी से 70 विकेट लिए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल ने चटकाए हैं 93 विकेट

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं. युजवेंद्र चहल ने 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 8.13 की इकॉनमी से 93 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. भुवनेश्वर कुमार के नाम 90 विकेट दर्ज हैं.

72 विकेट के साथ तीसरे पर रविचंद्रन अश्विन हैं. चौथे पर 70 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से जसप्रीत बुमराह और हार्दिक चौथे पायदान हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट लेते ही हार्दिक पांड्या जहां जसप्रीत बुमराह पीछे छोड़ देंगे. वहीं 3 विकेट लेते ही आर अश्विन को भी पछाड़ देंगे और तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs IRE W 2nd T20I 2025 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 65 रनों से हराते हुए सीरीज़ 2-0 से किया अपने नाम, क्लो ट्राइटन ने झटके 4 विकेट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SA W vs IRE W 2nd T20I 2025 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को दिया 202 रनों का  पहाड़ जैसा लक्ष्य, फेय टुनिक्लिफ़, डेन वैन नीकेर्क ने की धमाकेदार बल्लेबाज़ी

ICC WTC 2025–27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकि टीमों का हाल

SA W vs IRE W 2nd T20I 2025 Toss & Live Scorecard: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, आयरलैंड करेगी पहले गेंदाबाजी, देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\