Vinesh Phogat Disqualification: 'विनेश फोगट को सिल्वर मेडल दो...', अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज ने कहा- UWW के नियमों में बदलाव की जरूरत
Photo- X & instagram

Vinesh Phogat Disqualification: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होने पर अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (UWW) के नियमों में बदलाव और विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग करते हुए 'एक्स' पर लिखा- ओलंपिक में रेसलर्स को दूसरे दिन 1 किलो बढ़े वजन तक की छूट मिलना चाहिए. वजन-तौल सुबह साढ़े 8 बजे से बढ़ाकर साढ़े 10 बजे हो. भविष्य में फाइनल में अगर विपक्षी फाइनलिस्ट अपना वजन कम करने में चूक जाता है, तो उसे हार माननी पड़ेगी.

''सेमीफाइनल में जीत के बाद, दोनों फाइनलिस्ट के मेडल सुरक्षित होने चाहिए, भले ही दूसरे दिन वजन कम करने में चूक जाएं. गोल्ड मेडल केवल उसी पहलवान को मिले, जिसने दूसरे दिन भी वजन कम रखा है और इस बार विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए.''

ये भी पढें: Paris Olympics 2024: सिर्फ विनेश फोगट नहीं, भारत को पेरिस ओलंपिक में 6 मौकों पर मिली गहरी निराशा; यहां पढें पूरी डिटेल

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दो: अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज

'UWW के नियमों में बदलाव की जरूरत'

पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा भारवर्ग फ्रीस्टाइल कैटेगरी से विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन के बाद उनकी चचेरी बहन गीता और बबीता फोगाट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। गीता फोगाट ने विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि विनेश फोगाट आप हमारी गोल्डन गर्ल हैं. आपने जो किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. जिंदगी एक संघर्ष है और उस संघर्ष का नाम विनेश है. एक पल आप ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच देती हैं, और अगले ही पल में दुर्भाग्यपूर्ण सब कुछ हाथ से चला जाता है. इस वक्त जो तकलीफ आप महसूस कर रही होंगी, उसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. हर सच्चे हिंदुस्तानी की आज आंखें नम हैं.

विनेश की दूसरी चचेरी बहन बबीता फोगाट ने भी 'एक्स' पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- हर खिलाड़ी का ओलंपिक में पदक जीतना सपना होता है. आपका फाइनल में अयोग्य घोषित किया जाना, फोगाट परिवार के लिए निजी तौर पर, एवं देश के लिए सामान्य तौर पर बेहद निराशाजनक खबर है. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप एक मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी हैं. आपने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी करेंगी. पूरा देश आपके साथ है.

एजेंसी इनपुट के साथ...