हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर Ashwin Yadav का हुआ निधन

हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव का शनिवार को दिल का दौरा पड़न से निधन हो गया. वह 33 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं.

हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर Ashwin Yadav का हुआ निधन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हैदराबाद, 24 अप्रैल : हैदराबाद (Hyderabad) के पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव (Ashwin Yadav) का शनिवार को दिल का दौरा पड़न से निधन हो गया. वह 33 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं. मोहाली में पंजाब के खिलाफ 2007 में रणजी ट्राफी पदार्पण करने वाले यादव ने 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले और इसमें 34 विकेट चटकाये. उप्पल स्टेडियम (Uppal Stadium) में 2008-09 सत्र में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर छह विकेट चटकाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उनका अंतिम रणजी मैच 2009 में मुंबई के खिलाफ था. वह हालांकि स्थानीय लीग में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और फिर एसबीआई के लिये खेलते रहे. उन्होंने 10 लिस्ट ए और दो टी20 मैच भी खेले थे.

भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अश्विन यादव के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह बहुत ही हंसमुख और पूरी तरह से ‘टीम मैन’ थे. मैं भगवान से उनके परिवार को ताकत देने की प्रार्थना करूंगा. ओम शांति. आपकी कमी खलेगी. ’’ यह भी पढ़ें : IPL 2021 MI vs PBKS: पंजाब से हार पर बोले रोहित- ओस ने मैच बदल दिया

ऑफ स्पिनर विशाल शर्मा उनके साथी खिलाड़ी थे, उन्होंने कहा कि यादव के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी. उन्होंने कहा, ‘‘वह ‘टीम मैन’ थे और स्थानीय लीग में खेले. मुझे यकीन नहीं रहा कि उनका निधन हो गया है. ’’


संबंधित खबरें

Most Runs & Wickets In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में साई सुदर्शन के पास ऑरेंज कैप, तो प्रसिद्ध कृष्णा का पर्पल कैप पर कब्जा, यहां देखें टॉप-5 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट

TATA IPL Points Table 2025 Update: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की तीसरी जीत; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

CSK vs SRH, TATA IPL 2025 43rd Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से रौंदा, टूर्नामेंट से लगभग बाहर हुई सीएसके; यहां देखें CSK बनाम SRH मैच का स्कोरकार्ड

IPL 2025, MS Dhoni New Record: चेपॉक में उतरते ही एमएस धोनी ने रचा इतिहास, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

\