मुंबई: हाल ही में अर्जेंटीना (Argentina) ने कोपा अमेरिका (Copa America) का खिताब जीता हैं. इस जीत के बाद लियोनल मेसी (Lionel Messi) की तारीफ पूरी दुनिया कर रही हैं. ऐसे में मेसी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रही है. उनकी यह फोटो बीड़ी (Biri) के पैकेट पर छपी है. मेसी के नाम व फोटो से बीड़ी बिक रही हैं. इस फोटो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि ये उनका भारत में पहला विज्ञापन है. Copa America 2021 Final: लियोनल मेसी का सपना हुआ पूरा, 28 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता खिताब
बता दें कि 11 जुलाई को अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया था. अर्जेंटीना 1993 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका जीतने में सफल रहा. मेसी की कप्तानी में यह पहला बड़ा खिताब है.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर बीड़ी के पैकेट की तस्वीर शेयर की है, जिसपर मेसी की फोटो है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरस हो गई. एक यूजर ने कहा, भारत में लियोनेस मेसी का पहला विज्ञापन है.
यहां देखें पोस्ट:
Messi's first endorsement in India
☺️☺️☺️☺️☺️ pic.twitter.com/07vh7bTMwC
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 13, 2021
Messi's first endorsement in India
☺️☺️☺️☺️☺️ pic.twitter.com/07vh7bTMwC
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 13, 2021
एक यूजर ने लिखा कि अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार मेसी ने अपने देश को कोपा अमेरिका जीताया और तुरंत एक ब्रांड का विज्ञापन मिल गया.
COPA AMERICA FINAL#ArgentinaVsBrazil
1-0
After his first major Cup win for Argentina, Lionel #Messi finally gets his first endorsement contract in India..#MessiBiri pic.twitter.com/dMR36mmUM1
— @Akashtv1Soni (@Akashtv1Soni) July 13, 2021
Do you endorse this product @TeamMessi pic.twitter.com/k0o30Z9LVy
— Karma Paljor (@Karma_Paljor) July 13, 2021
लियोनल मेसी के रहते अर्जेंटीना की टीम 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल और 2015 और 2016 के कोपा कप फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब हुई. लेकिन उसे जीत नसीब नहीं हुई. मेसी 2016 में मिली हार के बाद उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. इस बार मेसी का अर्जेंटीना के लिए खिताब जीतने का सपना पूरा हो पाया.