लियोनेल मेसी पर लगा जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध
कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के दौरान आपत्तीजनक बयान देने के कारण दक्षिण अमेरिकी फुटबाल की शासी निकाय कोनमेबोल ने अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर 1,500 डॉलर का जुर्माना लगाया है. 'गोल डॉट कॉम' के अनुसार इस जुर्माने के अलावा, मेसी को एक मैच के लिए प्रतिबंधित भी किया गया है. उन्हें चिली के खिलाफ तीसरे पायदान के लिए हुए मैच में रेड कार्ड मिला था.
कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के दौरान आपत्तीजनक बयान देने के कारण दक्षिण अमेरिकी फुटबाल की शासी निकाय कोनमेबोल ने अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर 1,500 डॉलर का जुर्माना लगाया है. 'गोल डॉट कॉम' के अनुसार इस जुर्माने के अलावा, मेसी को एक मैच के लिए प्रतिबंधित भी किया गया है. उन्हें चिली के खिलाफ तीसरे पायदान के लिए हुए मैच में रेड कार्ड मिला था.
चिली के खिलाफ मुकाबले में रेड कार्ड मिलने के बाद मेसी ने कहा था उनकी टीम 'भ्रष्टाचार' का शिकार हुई है. मुकाबले में अर्जेटीना को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी. मेसी ने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट को ब्राजील के लिए सेट किया गया है. अर्जेटीना को सेमीफाइनल में मेजबान टीम के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने खरीदी 6.6 करोड़ रुपये की मैक्लॉरेन सेन्ना कार
कोनमेबोल ने जवाब में कहा था कि मेसी को सभी का सम्मान करना चाहिए. इस प्रतिबंध के कारण मेसी 2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अर्जेटीना की ओर से नहीं खेल पाएंगे.