Indian Super League-7: एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स को पहली जीत की दरकार
अपने शुरूआती तीन मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं करने के बाद एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स आज फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले मैच में हीरो इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन में पहली बार तीन अंक लेना चाहेगी. इस मैच में उसके कप्तान सर्जियो सिडोंचा का भी खेलना तय नहीं लग रहा है.
फातोर्दा/गोवा, 6 दिसम्बर : अपने शुरूआती तीन मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं करने के बाद एफसी गोवा (FC Goa) और केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) आज (रविवार) फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले मैच में हीरो इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के सातवें सीजन में पहली बार तीन अंक लेना चाहेगी. दोनों टीमें आईएसएल (ISL) के इतिहास में अब तक 12 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है, जिसमें गोवा ने आठ जीते हैं और तीन हारे हैं. गोवा की टीम साथ ही केरला के खिलाफ पिछले छह मैचों से अजेय चल रही है और वह इसी बढ़े हुए मनोबल के साथ एक बार फिर से मैदान पर उतरेगी.
हालांकि सातवें सीजन में दोनों टीमों के पास तीन-तीन मैचों से दो-दो ही अंक हैं. केरला ने अभी तक सभी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पजेशन में अपना दबदबा बनाया है, लेकिन वो गोल करने के मौके को तलाशने के लिए संघर्ष कर रही है. दो बार के फाइनलिस्ट केरला ने इस सीजन में अब तक ओपन प्ले से एक भी गोल नहीं किया है. उसने अपने दोनों गोल सेट पीस से किए हैं. इस मैच में उसके कप्तान सर्जियो सिडोंचा का भी खेलना तय नहीं लग रहा है.
यह भी पढ़ें : परिवार में बीमारी के कारण भारत के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों मे नहीं खेल पाएंगे स्टार्क
इस बीच, गोवा ने हीरो आईएसएल में अब तक सबसे ज्यादा बॉल पजेशन किया है. लेकिन इसके बावजूद जुआन फेरांडो की टीम ने पिछले दो मैचों में अंक गंवाए हैं. गोवा ने इस सीजन में अब तक चार गोल खाएं है और चारों गोल सेट पीस से खाएं हैं. मिडफील्डर अल्बेटरे नोगुएरा पर लगा एक मैच का निलंबन हट गया है और अब वह इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.