Euro Cup 2024 Full Schedule : UEFA यूरो कप के 17वें एडिशन की शुरुआत कल से, जानें ग्रुप फॉर्मेट; यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

यूरो कप के 17वें एडिशन की शुरुआत कल यानी 15 जून से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान जर्मनी और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें खेलती नजर आएंगी. पिछली बार इटली की टीम ने इस खिताब पर कब्जा किया था.

यूरो कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

Euro 2024 All You Need To Know: यूरोपियन फुटबॉल क्लब चैंपियनशिप (European Football Club Championship) के 17वें एडिशन का आगाज कल यानी 15 जून से होगा. भारतीय समयानुसार इस टूर्नामेंट की शुरूआत आज रात से ही होगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई (भारतीय समयानुसार 14 जुलाई) को जर्मनी (Germany) में खेला जाएगा. जर्मनी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. इस बार यूरो कप 2024 (Euro Cup 2024) में 24 टीमें हिस्सा लेंगी.

यूरो में सिर्फ यूरोप की टीमें हिस्सा लेती हैं और फीफा वर्ल्ड कप के बाद यह सबसे बड़ा इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट है. इस बार यूरो कप का पहला मुकाबला मेजबान जर्मनी और स्कॉटलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज देर रात 12:30 से खेला जाएगा. इन 24 टीमों को 4-4 के छह अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. UEFA Euro 2024: यूईएफए यूरो 2024 से पहले जर्मनी पहुंचे क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत पुर्तगाली टीम के खिलाड़ी, देखें जोरदार स्वागत की तस्वीरें और वीडियो

बता दें कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच बर्लिन में स्थित ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान जर्मनी के साथ उनके ग्रुप ए में स्कॉटलैंड, हंगरी और स्विट्जरलैंड की टीम को जगह मिली है. वहीं ग्रुप बी में डिफेंडिंग चैंपियन इटली के साथ क्रोएशिया और अलबानिया की टीम को जगह मिली है.

ग्रुप ए – जर्मनी, स्कॉटलैंड, हंगरी, स्विटजरलैंड

ग्रुप बी – स्पेन, क्रोएशिया, इटली, अल्बानिया

ग्रुप सी – स्लोवेनिया, डेनमार्क, सर्बिया, इंग्लैंड

ग्रुप डी – पोलैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, फ्रांस

ग्रुप ई – बेल्जियम, स्लोवाकिया, रोमानिया, यूक्रेन

ग्रुप एफ – तुर्की, जॉर्जिया, पुर्तगाल, चेक रिपब्लिक

यूरो कप 2024 का फॉर्मेट

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों को 4-4 के छह अलग ग्रुपों में बांट गया है. इसमें से ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त होने के बाद सभी की टॉप-2 टीमें राउंड 16 में अपनी जगह को पक्का कर लेंगी. इसके बाद बची चार टीमें सभी ग्रुप में तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों में से प्वाइंट्स के आधार पर उनको जगह मिलेगी. राउंड ऑफ 16 समाप्त होने के बाद प्री-क्वार्टर फाइन, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

यूरो 2024 के ग्रुप स्टेज मुक़ाबले 15 से 27 जून (भारतीय समयानुसार 14-26 जून) के बीच खेले जाएंगे. राउंड ऑफ 16 मुक़ाबले 29 जून से 3 जुलाई (भारतीय समयानुसार 28 जून-2 जुलाई) के बीच में खेला जाएगा. राउंड ऑफ 16 के बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबला 5 से 7 जुलाई (भारतीय समयानुसार 4-6 जुलाई) तक खेला जाएगा. वहीं सेमीफ़ाइनल 10 से 11 जुलाई (भारतीय समयानुसार 9-10 जुलाई) के बीच खेले जाएंगे. इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला 15 जुलाई (भारतीय समयानुसार 14 जुलाई) को होगा.

जर्मनी और स्पेन यूरो कप की कामयाब सफल टीमों में से एक हैं. दोनों टीमों के पास 3-3 यूरो खिताब हैं. हालांकि जर्मनी ने आखिरी बार साल 1996 में आखिरी खिताब अपने नाम किया था. जबकि स्पेन साल 2012 में आखिरी बार चैंपियन बना था.

यूरो कप पूरा शेड्यूल

जर्मनी vs स्कॉटलैंड 15 जून 2024 12:30 बजे
हंगरी vs स्विटजरलैंड 15 जून 2024 06:30 शाम का समय
स्पेन vs क्रोएशिया 15 जून 2024 रात के 9:30 बजे
इटली vs अल्बानिया 16 जून 2024 12:30 बजे
पोलैंड vs नीदरलैंड 16 जून 2024 06:30 शाम का समय
स्लोवेनिया vs डेनमार्क 16 जून 2024 रात के 9:30 बजे
सर्बिया vs इंग्लैंड 17 जून 2024 12:30 बजे
रोमानिया vs यूक्रेन 17 जून 2024 06:30 शाम का समय
बेल्जियम vs स्लोवाकिया 17 जून 2024 रात के 9:30 बजे
ऑस्ट्रिया vs फ्रांस 18 जून 2024 12:30 बजे
टर्की vs जॉर्जिया 18 जून 2024 रात के 9:30 बजे
पुर्तगाल vs चेक गणराज्य 19 जून 2024 12:30 बजे
मैच डे 2
क्रोएशिया vs अल्बानिया 19 जून 2024 06:30 शाम का समय
जर्मनी vs हंगरी 19 जून 2024 रात के 9:30 बजे
स्कॉटलैंड vs स्विटजरलैंड 20 जून 2024 12:30 बजे
स्लोवेनिया vs सर्बिया 20 जून 2024 06:30 शाम का समय
डेनमार्क vs इंग्लैंड 20 जून 2024 रात के 9:30 बजे
स्पेन vs इटली 21 जून 2024 12:30 बजे
स्लोवाकिया vs यूक्रेन 21 जून 2024 06:30 शाम का समय
पोलैंड vs ऑस्ट्रिया 21 जून 2024 रात के 9:30 बजे
नीदरलैंड vs फ्रांस 22 जून 2024 12:30 बजे
जॉर्जिया vs चेक गणराज्य 22 जून 2024 06:30 शाम का समय
तुर्की vs पुर्तगाल 22 जून 2024 रात के 9:30 बजे
बेल्जियम vs रोमानिया 23 जून 2024 12:30 बजे
मैच डे 3
स्विट्ज़रलैंड vs जर्मनी 24 जून 2024 12:30 बजे
स्कॉटलैंड vs हंगरी 24 जून 2024 12:30 बजे
अल्बानिया vs स्पेन 25 जून 2024 12:30 बजे
क्रोएशिया vs इटली 25 जून 2024 12:30 बजे
फ्रांस vs पोलैंड 25 जून 2024 रात के 9:30 बजे
नीदरलैंड vs ऑस्ट्रिया 25 जून 2024 रात के 9:30 बजे
डेनमार्क vs सर्बिया 26 जून 2024 12:30 बजे
इंग्लैंड vs स्लोवेनिया 26 जून 2024 12:30 बजे
स्लोवाकिया vs रोमानिया 26 जून 2024 रात के 9:30 बजे
यूक्रेन vs बेल्जियम 26 जून 2024 रात के 9:30 बजे
जॉर्जिया vs पुर्तगाल 27 जून 2024 12:30 बजे
चेक रिपब्लिक vs तुर्की 27 जून 2024 12:30 बजे
राउंड ऑफ़ 16
टीबीडी 29 जून 2024 रात के 9:30 बजे
टीबीडी 30 जून 2024 12:30 बजे
टीबीडी 30 जून 2024 रात के 9:30 बजे
टीबीडी 1 जुलाई 2024 12:30 बजे
टीबीडी 1 जुलाई 2024 रात के 9:30 बजे
टीबीडी 2 जुलाई 2024 12:30 बजे
टीबीडी 2 जुलाई 2024 रात के 9:30 बजे
टीबीडी 3 जुलाई 2024 12:30 बजे
क्वार्टर फाइनल
टीबीडी 5 जुलाई 2024 रात के 9:30 बजे
टीबीडी 6 जुलाई 2024 12:30 बजे
टीबीडी 6 जुलाई 2024 रात के 9:30 बजे
टीबीडी 7 जुलाई 2024 12:30 बजे
सेमीफाइनल
टीबीडी 10 जुलाई 2024 12:30 बजे
टीबीडी 11 जुलाई 2024 12:30 बजे
फाइनल
टीबीडी 15 जुलाई 2024 12:30 बजे

Share Now

संबंधित खबरें

\