लिस्बन: पुर्तगाल (Portugal) के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के टॉप गाड़ियों के कलेक्शन में अब दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाती ला वोईतुर नोइर (Bugatti La Voiture Noire) भी शामिल हो चुकी है. इस कार की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानि 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी इस नई कार की एक इमेज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह कार के पहिए के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
बुगाती ला वोईतुर नोइर कार को दुनिया में सिर्फ 10 लोग ही खरीद सकते हैं. जिनमें से अब रोनाल्डो ने इसे अपना बना लिया है. बुगाती ला वोईतुर नोइर कार की टॉप स्पीड 380 किमी. प्रति घंटा है. ये कार महज 2.4 सेकेंड में 60 किमी का सफर तय कर सकती है. बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यह कार कंपनी द्वारा साल 2021 में दिया जाएगा. रोनाल्डो को तबतक के लिए इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें- फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद एक्टिंग करना चाहते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो
बता दें कि हाल ही में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए बुगाटी और नाइकी ने मिलकर एक विशेष बूट तैयार किया है. स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड ने ऑटोमोबाइल ब्रांड के साथ मिलकर 'नाइके मर्क्यूरियल सुपरफ्लरी CR7 Dieci' लॉन्च किया, जो सेंटोडाइसी या बुगाटी ला वाओएवर से प्रेरित है. बता दें कि मौजूदा समय में रोनाल्डो के गैराज में करीब 264 करोड़ रुपये की कार खड़ी है.