इटली के दिग्गज मिडफील्डर आंद्रे पिर्लो को जुवेंतस फुटबाल क्लब ने अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह माउरिजियो सारी का स्थान लेंगे, जिन्हें चैम्पियंस लीग में हार के बाद कोच पद से हटा दिया गया है. सारी के कोच रहते टीम ने लगातार नौवीं बार इटली सेरी-ए का खिताब जीता था लेकिन वह इस सफलता को चैम्पियंस लीग में नहीं दोहरा सके थे. जुवेंतस ने एक बयान में कहा, "आंद्रे ने आज क्लब के साथ दो साल का करार किया है. वह 30 जून 2022 तक क्लब के साथ रहेंगे."
यह फैसला आंद्रे के क्लब की अंडर-23 टीम के कोच बनने के नौ दिन बाद लिया गया है. यह आंद्रे के लिए पहला अनुभव होगा. उन्होंने नवंबर 2017 में फुटबाल से संन्यास लिया था." आंद्रे का आखिरी क्लब भी जुवेंतस रहा था. इससे पहले वे 10 साल तक एसी मिलान में रहे थे.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | वेंकटेश ने राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए घरेलू मुख्य कोच के एआईएफएफ के विचार का समर्थन किया
जुवेंतस ने शनिवार को ही सारी को कोच पद से हटा दिया था. उन्होंने पिछले साल जून में क्लब का कार्यभार संभाला था और तीन साल का करार किया था, लेकिन क्लब ने समय से पहले उनको बर्खास्त कर दिया.