2018 फीफा वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगी ये 5 बड़ी टीमें
रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक फीफा विश्व कप के मैच खेले जाएंगे
अगले महीने शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बार फुटबॉल का यह महाकुंभ रूस में हो रहा है. रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक फीफा विश्व कप के मैच खेले जाएंगे. फीफा ने 2018 में होने वाले वर्ल्ड कप के मेजबान रूस को विश्व कप की तैयारियों के लिए 12 में से 10 अंक दिए हैं. एक ओर जहां इस बार के वर्ल्ड कप के लिए पनामा और आइसलैंड जैसी टीमों ने क्वालीफाई किया है तो वहीं कई ऐसी टीमें है जो इस वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगी. आइए नजर डाल लेते हैं ऐसी ही टीमों पर.
इटली:
चार बार की चैम्पियन इटली की टीम 60 साल में पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. प्लेऑफ में इटली को स्वीडन ने हराया. 1958 के बाद पहली बार विश्व कप में अजुरी नाम से मशहूर इटली की टीम को खेलते नहीं देखा जा सकेगा. इटली की नाकामयाबी का मतलब यह है कि स्वीडन की टीम 2006 के बाद पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है.
नीदरलैंड:
इस बार के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीम भी नहीं खेलेगी. नीदरलैंड की टीम जो अभी तक 10 वर्ल्ड कप में खेल चुकी है इस बार क्वालीफाई नहीं कर सकी. नीदरलैंड की टीम पिछले यूरो कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. नीदरलैंड के क्वालीफाई नहीं कर पाने से उनके फैन्स काफी निराश हैं.
अमेरिका:
1990 में पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलने वाली अमेरिका की टीम इस बार नजर नहीं आएगी. वैसे यह टीम ज्यादा ताकतवर तो नहीं है मगर पिछले 5 वर्ल्ड कप में लगातार क्वालीफाई कर चुकी है. अक्टूबर 2017 में फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉलिफायर प्लेऑफ मुकाबले में त्रिनिडाड एंड टोबैगो के खिलाफ मिली हार के बाद अमेरिका फीफा वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो गया. 1994 का वर्ल्ड कप भी अमेरिका में ही खेला गया था.
चिली:
चिली की टीम भी 2018 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. यह चिली के फैन्स के लिए किसी शौक से कम नहीं था. साउथ अमेरिका की सबसे मजबूत टीमों में से एक चिली ने 2016 में ब्राजील, अर्जेंटीना और मैक्सिको जैसी बड़ी टीमों को हराकर साउथ अमेरिकन चैंपियन बनी थी. चिली की टीम में एलेक्सिस सांचेज और विडाल जैसे खतरनाक खिलाड़ी थे मगर फिर भी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई.
कैमरून:
कैमरून की टीम ने 1982 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला था. यह टीम 6 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है. 1990 में इस टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था. कैमरून ने 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में 6 मैच खेले मगर सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई.