FIFA World Cup 2022: रोनाल्डो के जाने से नहीं भटकेगा टीम का ध्यान- फर्नांडो सांतोस
कतर विश्व कप में घाना के खिलाफ पुर्तगाल के पहले मैच से कुछ दिन पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से नाता तोड़ लिया.
दोहा, 24 नवंबर : कतर विश्व कप में घाना के खिलाफ पुर्तगाल के पहले मैच से कुछ दिन पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से नाता तोड़ लिया. मुख्य कोच फर्नांडो सांतोस ने जोर देकर कहा कि रोनाल्डो के जाने से टीम का ध्यान नहीं भटकेगा. सांतोस ने बुधवार को प्री-गेम प्रेस कॉन्फ्रें स में कहा, रोनाल्डो के जाने के बाद टीम में उसकी चर्चा नहीं की गई.
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, "सांतोस ने कहा कि टीम घाना अच्छी स्थिति में है और अच्छी तरह से तैयार है, जहां खेल के दौरान हमारे खिलाड़ियों पर दबाव बनेगा." उन्होंने कहा, घाना एक बहुत अच्छी तरह से संगठित टीम है. स्विट्जरलैंड के खिलाफ टीम ने यह दिखाया है. यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में Japan ने 4 बार की चैम्पियन Germany को हराया, पहली बार रचा ये इतिहास
सांतोस ने अपनी महत्वाकांक्षा और विश्व कप जीतने की इच्छा का संकेत देते हुए कहा, मेरा मानना है कि हमारे पास इस लक्ष्य के लिए लड़ने की क्षमता है. हम पुर्तगाली लोगों को बहुत खुशी देना चाहते हैं. ग्रुप एच में गुरुवार को पुर्तगाल का सामना घाना से होगा.