FIFA Gold Plated Trophy: ऑनलाइन नीलामी में गोल्ड प्लेटेड फीफा ट्रॉफी, मैसी और माराडोना की जर्सी
FIFA Gold Plated Trophy (Photo Credit : PTI)

दोहा, 16 दिसंबर : फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) की गोल्ड प्लेटेड प्रतिकृति और दिवंगत डिएगो माराडोना तथा लियोनल मैसी की पहनी हुई जर्सी सहित फुटबॉल से जुडी 55 चीजें ऑनलाइन नीलामी में रखी गयी हैं जो महीने की शुरूआत में शुरू हुई है और 22 दिसंबर को समाप्त होगी. फीफा विश्व कप का अर्जेंटीना और फ्ऱांस के बीच फाइनल रविवार को होने वाला है और आयोजकों ने फुटबॉल के बुखार का फायदा उठाने की कोशिश करते हुए विश्व कप ट्रॉफी की प्रतिकृति दी है.

नीलामी के पीछे की अर्जेंटीना कंपनी मैचडे के तीन भागीदारों में से एक याएल रोड्रिग्ज ने एक जूम इंटरव्यू में आईएनएस से कहा,"विश्व कप बुखार का फायदा उठाते हुए हम गोल्ड प्लेटेड विश्व कप ट्रॉफी की हुबहू प्रतिकृति (9,000 डॉलर) और कई राष्ट्रीय टीमों की जर्सियों की नीलामी कर रहे हैं." कतर में लियोनल मैसी के जादू को देखते हुए कुछ भाग्यशाली विजेताओं के पास अर्जेंटीना के सुपरस्टार को नजदीक से देखने का मौका होगा. आयोजकों ने इसे गोट्स नीलामी कहा है क्योंकि इसमें खेल के दो महान खिलाड़ी माराडोना और मैसी शामिल हैं जिन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. उनके द्वारा पहनी गयी जर्सियों को नीलामी में रखा गया है. यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Score: चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा अपना 19वा शतक, भारत ने 258 रनों पर पारी किया घोषित

रोड्रिग्ज ने कहा, "सभी चीजों में मैसी की छह जर्सियां हैं जिसमें एक पर तो मौजूदा विश्व कप में खेल रहे अर्जेंटीना के खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित है. अर्जेंटीना की शर्ट को अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष क्लाउडियो तापिया को धर्मार्थ कार्य के लिए दिया गया है. नीलामी से होने वाली सारी आय फर्नांडेज हॉस्पिटल में चल रहे कार्यों के लिए दी जायेगी. इस शर्ट को नीलामी में विशेष तरीके से रखा जाएगा और इसकी शुरूआती कीमत 5,500 डॉलर रखी गयी है."