फर्नांडो सांतोस ने छोड़ा विश्व कप की निराशाजान प्रदर्शन के बाद पुर्तगाल के प्रमुख कोच पद

वर्ष 2022 फीफा विश्व कप की निराशा के बाद फर्नांडो सांतोस ने पुर्तगाल का प्रमुख कोच पद छोड़ दिया है. पुर्तगाल को कतर में विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में मोरक्को से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

Fernando Santos (Photo Credits: Pixabay )

लिस्बन, 16 दिसंबर : वर्ष 2022 फीफा विश्व कप की निराशा के बाद फर्नांडो सांतोस ने पुर्तगाल का प्रमुख कोच पद छोड़ दिया है. पुर्तगाल को कतर में विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में मोरक्को से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. 68 वर्षीय सांतोस ने पुर्तगाल के प्रभारी के रूप में आठ साल गुजारे थे और अपने मार्गदर्शन में टीम को पहली बार दो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत दिलाई थी. पुर्तगाल ने 2016 में फ्ऱांस में यूरो कप जीता था और 2019 में यूएफा नेशंस लीग का खिताब जीता था.

पुर्तगाली फुटबाल संघ ने गुरूवार रात एक बयान में कहा, "पुर्तगाल फुटबॉल संघ और सांतोस सितम्बर 2014 में शुरू हुई अपनी सफल यात्रा को समाप्त करने पर सहमत हो गए हैं. सांतोस का कहना है कि यह नया चक्र शुरू करने का सही समय है." सांतोस ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ग्रुप चरण के बाद हटाने का साहसिक फैसला किया था. इस कदम का राउंड 16 में पुर्तगाल को फायदा मिला. रोनाल्डो की जगह आये गोंसालो रामोस ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 6-1 की जबरदस्त जीत में शानदार हैट्रिक जमाई. 37 वर्षीय रोनाल्डो मोरक्को के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में आये लेकिन पुर्तगाल को बाहर जाने से नहीं रोक सके. यह भी पढ़ें : FIFA Gold Plated Trophy: ऑनलाइन नीलामी में गोल्ड प्लेटेड फीफा ट्रॉफी, मैसी और माराडोना की जर्सी

सांतोस को रोनाल्डो को हटाने पर लगातार सवालों का सामना करना पड़ा लेकिन प्रमुख कोच ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है. पुर्तगाल अब नए प्रमुख कोच को ढूंढने की प्रक्रिया शुरू करेगा. पुर्तगाल फुटबाल संघ ने सांतोस और उनकी तकनीकी टीम को आठ वर्षों तक उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया. पुर्तगाल फुटबॉल संघ ने साथ ही कहा कि वह अब नए राष्ट्रीय कोच को ढूंढने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

Share Now

\