IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे मिली जगह और कौन हुआ बाहर

बता दें कि भारत को पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से एजबेस्टन में, दूसरा टेस्ट मैच नौ अगस्त से लॉर्ड्स में और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट मैच 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेलना है.

फाइल फोटो ( photo credit: Getty )

नई दिल्ली: 1 अगस्त से शुरू हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मैचों के लिए इंडियन टीम की घोषणा हो गई. बीसीसीआई ने बुधवार को पहले 3 टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस बार टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी भी हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले तीन टेस्ट में मौका दिया गया है.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान उनकी कमर की चोट के कारण पांच मैचों की शृंखला में भुवनेश्वर कुमार के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है लेकिन वो चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे.

बता दें कि भारत को पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से एजबेस्टन में, दूसरा टेस्ट मैच नौ अगस्त से लॉर्ड्स में और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट मैच 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेलना है.

इस प्रकार है टेस्ट टीम-

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर.

Share Now

\