Eid al-Adha 2019: सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और इरफान पठान समेत कई खिलाड़ियों ने दी बकरीद की बधाई
ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार पूरे देशभर में खुशी-खुशी के साथ मनाया जा रहा हैं. मुस्लिम समुदाय का यह खास त्योहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिनों बाद मनाया जाता है. ऐसे में अब क्रिकेट जगत की भी कई मशहूर हस्तियों ने बकरीद की सभी को बधाई दी हैं.
ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha 2019) यानी बकरीद (Bakrid) का त्योहार पूरे देशभर में खुशी-खुशी के साथ मनाया जा रहा हैं. मुस्लिम समुदाय का यह खास त्योहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिनों बाद मनाया जाता है. ऐसे में अब क्रिकेट जगत की भी कई मशहूर हस्तियों ने बकरीद की सभी को बधाई दी हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला आलराउंडर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) तक ने सोशल मीडिया पर सभी को विश किया है. तो आइये देखते हैं किसने क्या लिखा.
सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ईद मुबारक की तस्वीर पोस्ट करके ईद-उल-अजहा की बधाई दी हैं.
सचिन तेंदुलकर की तरह ही टीम इंडिया ओपनर बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी सभी को ईद-उल-अजहा की बधाई देते हुए शांति और खुशियों की कामना की है.
ऐसे में भारतीय टीम के हरफनमौला आलराउंडर रहे इरफान पठान ने भी भाई युसूफ पठान और पिता के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए बकरीद की बधाई दी है.
अफगानिस्तान के मशहूर गेंदबाज राशिद खान ने भी सभी को मुबारकबाद दी.
इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर ईद-उल-जुहा की बधाई दे प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा की बात की.