ZIM vs AFG 2nd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरेगी जिम्बाब्वे, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबल आज यानी 19 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा. पहला वनडे बारिश के कारण बेनतीजा रहा.
Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team 2nd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबल आज यानी 19 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा. पहला वनडे बारिश के कारण बेनतीजा रहा. पहले वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 9.2 ओवर में 5 विकेट के 44 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद मैच में बारिश ने खलल डाली और फिर अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. ऐसे में दूसरे वनडे पर सभी की निगाहें होंगी. यह भी पढें: South Africa vs Pakistan 2nd ODI 2024 Live Streaming: दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे की कप्तानी क्रेग एर्विन के कंधो पर है. जबकि ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (डब्ल्यू), डायोन मायर्स, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा और आशीर्वाद मुजरबानी सहित कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. दूसरी ओर, अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), रहमत शाह, लबदीन नायब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान समेत कई नए प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टीम वनडे में 29 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अफगानिस्तान ने 29 में से 18 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि जिम्बाब्वे को सिर्फ 10 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना पता चलता है अफगानिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत है. हालांकि जिम्बाब्वे को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
इस मैदान की सतह गेंदबाजों के लिए अनुकूल है. बल्लेबाज़ों को शुरुआती दौर में धैर्य रखना होगा और फिर गियर चेंज कर रन बनाना बेहतर होगा. शुरुवाती ओवर में तेज गेंदबाज हाबी हो सकतें और फिर बीच के ओवर में स्पिनर्स को मदद मिलेगी. यही वजह है की हरारे की पिच ने पहले वनडे में अपना असली रंग दिखाया. पिछले पांच मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 212 तक गिर गया है, जिसका मतलब है कि यह बल्लेबाजों के लिए एक कठिन सतह है. टॉस जीतना और पहले गेंदबाजी करना दोनों कप्तानों के लिए अच्छा फैसला हो सकता है. हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली अगर फाइटिंग टोटल खड़ा करती है तो उसे चेस करना आसान नहीं होगा.
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद
जिम्बाब्वे की और से क्रेग एर्विन एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो अफगानिस्तान के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा बेन कुरेन और डायोन मायर्स को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. ये दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं अफगानिस्तान की ओर से हशमतुल्लाह शाहिदी, अब्दुल मालिक और सेदिकुल्लाह अटल तीनों में किसी एक या दोनों को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.
विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?
विकेटकीपर में जिम्बाब्वे के तदिवानाशे मारुमनी हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान की ओर से इकराम अलीखिल को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद
दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट भी एक अच्छा विकल्प होंगे. अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वंडू, राशिद खान, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: तदिवानाशे मारुमनी. इसके अलावा इकराम अलीखिल का भी विकल्प है. (तीनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: क्रेग एर्विन, हशमतुल्लाह शाहिदी, बेन कुरेन (क्रेग एर्विन की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: राशिद खान, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, ब्लेसिंग मुजाराबानी
कप्तान और उपकप्तान: अजमतुल्लाह उमरजई (कप्तान), एएम गजनफर (उपकप्तान).
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे: तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), बेन कुरेन, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, न्यूमैन न्यामहूरी, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वंडू
अफगानिस्तान: सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मालिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान